कोलकाता.हुगली लोकसभा क्षेत्र में आगामी 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत मतदान होगा. हालांकि मतदान के कुछ दिन पहले ही ‘दीदी नंबर वन’ रियलिटी शो के ऑडिशन को लेकर विवाद हो गया है. इस लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार रचना बनर्जी इस शो की होस्ट भी हैं. हालांकि भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया है कि रचना बनर्जी ने मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की है. दरअसल हुगली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रवींद्रनगर के देवीदासतला में एक स्टूडियो के सामने बुधवार सुबह से भारी भीड़ देखी गयी. यहां टीवी रियलिटी शो ‘दीदी नंबर वन’ का ऑडिशन चलने का दावा भाजपा की ओर से किया गया है. हालांकि शो की होस्ट रचना बनर्जी का कहना था कि यहां ऑडिशन नहीं बल्कि शूटिंग चल रही थी. लेकिन भाजपा आरोप है कि सबंधित रियलिटी शो की होर्डिंग में तृणमूल उम्मीदवार की तस्वीर है. रचना इसी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार भी हैं. इसके अलावा ‘दीदी नंबर वन’ शो में हिस्सा लेने का मौका देने के नाम पर तृणमूल को वोट देने की अपील की जा रही है. हालांकि रचना ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें