सारा जीवन नि:शुल्क राशन देने की घोषणा पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि नि:शुल्क देने की राजनीति से प्रदेश का विकास नहीं होता. ममता जी युवाओं और बेरोजगारों को रोजगार दें. ममता जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद बंगाल में 1000 से अधिक उद्योग- धंधे बंद हो गये हैं. टेक्सटाइल, जूट की मिलें और आयरन इंडस्ट्री में ताला लग गया है.
Also Read: TMC Virtual Rally : सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव का फूंका बिगुल, कहा- 2021 में फिर बनेगी तृणमूल की सरकार
श्री विजयवर्गीय ने ममता जी से सवाल किया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता दीदी ने बंगाल में कितने उद्योग लगाये? कितने लोगों को रोजगार मिला है? कितना निवेश हुआ है? बंगाल के लोग अन्य प्रदेश में रोजगार के लिए जाने के लिए क्यों बाध्य हो रहे हैं? लॉकडाउन के दौरान बंगाल के प्रवासी मजदूर वापस लौटना चाह रहे थे, तो मुख्यमंत्री ने उनकी कोई चिंता नहीं की थी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. विधायक की हत्या को आत्महत्या, बालिका की हत्या एवं दुष्कर्म को आत्महत्या करार दिया जा रहा है, क्योंकि इसके पीछे अल्पसंख्यक समुदाय के अपराधी शामिल थे. ममता जी की तुष्टिकरण की नीति से बंगाल की सभ्यता एवं संस्कृति को खतरा है.
बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन भाजपा की जब सरकार बनेगी, तो सीमावर्ती जिले में गाय की तस्करी करने वाले एवं जाली नोट का व्यवसाय करने वाले सब लोगों को भाजपा प्रदेश से बाहर करेगी और जिन घुसपैठिये को वोट बैंक बनाकर राजनीति का गंदा खेल खेला गया है, उससे बंगाल को बचायेगी.
Posted By : Samir ranjan.