राज्य में सत्ताधारी पार्टी के नेतृत्व में चल रहा है आतंकवाद : अग्निमित्रा पाल
अग्निमित्रा पाल का दावा है कि राज्य में सत्ताधारी पार्टी के नेतृत्व में आतंकवाद चल रहा है. बीजेपी तत्काल कार्रवाई की मांग कर रही है. दूसरी ओर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने चोपड़ा घटना पर राज्य के हालात पर चिंता व्यक्त की. अग्निमित्रा पाल ने कहा, भाजपा प्रतिनिधिमंडल के कूचबिहार जाने के बाद पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया और उस घटना के बाद हमने चोपड़ा में तृणमूल नेता को सरेआम एक महिला को गाली देते देखा. हम राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का विरोध कर रहे हैं.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, बंगाल की है दु:खद तस्वीर
शुभेंदु अधिकारी ने अग्निमित्रा पाल के धरने का वीडियो एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया. वहां उन्होंने लिखा, राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं पर तृणमूल नेताओं का बर्बर मध्ययुगीन अत्याचार राष्ट्रीय स्तर पर निंदनीय है. चाहे वह कूचबिहार हो या चोपड़ा या इस्लामपुर. ऐसे मामले अपवाद नहीं हैं. ये पश्चिम बंगाल की दु:खद तस्वीर है. कूचबिहार घटना में राष्ट्रीय महिला आयोग राज्य में आईं है.अग्निमित्रा पाल ने शनिवार को कूचबिहार में पीड़िता से मिलने अस्पताल गयी थीं. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की
‘मैंने बीजेपी विधायकों के धरने को इजाजत नहीं दी : बिमान बनर्जी
बीजेपी विधायकों के धरने पर विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा, ‘मैंने बीजेपी विधायकों के धरने को इजाजत नहीं दी है. इसके बावजूद वे बैठे हुए हैं. अग्निमित्रा ने सवाल किया जब तृणमूल को धरने पर कोई आपत्ति नहीं है, तो भाजपा के धरने पर आपत्ति क्यों जताई जा रही है.
डिप्टी स्पीकर के लिए ममता बनर्जी ने सुझाया गैर कांग्रेसी सांसद का नाम, राजनाथ सिंह ने दीदी से फोन पर की बात
कूचबिहार में महिला की पिटाई पर भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन
उत्तरी दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके में कथित अवैध संबंधों को लेकर एक दंपति की बेरहमी से पिटाई का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था.पुलिस ने घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपी तजमुल उर्फ जेसीबी को गिरफ्तार कर लिया था.भाजपा ने आरोप लगाया कि आरोपी, चोपड़ा से विधायक हमीदुल इस्लाम का करीबी है. तृणमूल कांग्रेस ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पार्टी इस तरह की गतिविधियों का समर्थन नहीं करती.टीएमसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ”पीड़ितों को सुरक्षा मुहैया करायी गयी है और घटना में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. कूचबिहार जिले के माथाभंगा में 25 जून को भाजपा की एक महिला नेता को कथित रूप से निर्वस्त्र कर उसे प्रताड़ित किया गया था.
तीस्ता व गंगा नदी के जल बंटवारे को लेकर ममता बनर्जी का दावा गलत