Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बिजली शुल्क वृद्धि के खिलाफ भाजपा ने राज्य भर में प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्य सरकार से बिजली शुल्क कम करने की मांग की. साथ ही समस्या का समाधान नहीं हाेने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही है.
शुक्रवार (24 जुलाई, 2020) को प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह एवं सायंतन बसु के नेतृत्व में हावड़ा सीइसीएस कार्यालय के समक्ष, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार के नेतृत्व में सीइएससी श्यामाबाजार कार्यालय के समक्ष, उपाध्यक्ष भारती घोष के नेतृत्व में सीइएससी तारातल्ला कार्यालय के समक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जय बनर्जी के नेतृत्व में सीइएससी मानिकतला कार्यालय के समक्ष और प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में सीइएससी मैंडेविला गार्डेंस के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों एवं ब्लॉक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
Also Read: बैसाखी के सहारे मास्क बेचने वाले दिव्यांग बुजुर्ग की मदद के लिए आगे आये तृणमूल सांसद
अग्निमित्रा ने कहा कि पिछले 2 माह से लॉकडाउन है. इसके बावजूद राज्य एवं महानगर के लोगों के बिजली बिल बहुत ही अधिक आये हैं. उन्होंने दावा किया कि अन्य राज्यों की तुलना में कोलकाता एवं बंगाल में बिजली दर अधिक है. आम लोग परेशान हैं, लेकिन राज्य सरकार अपना पल्ला झाड़ रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा आम लोगों के साथ है और यदि बिजली की दर में कमी नहीं की गयी, तो उग्र आंदोलन करने को भाजपा बाध्य होगी. इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रमिला दत्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
Posted By : Samir ranjan.
SIR in Bengal : SIR की आग बंगाल तक पहुंची! रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर का मामला उठा
Kal Ka Mausam : 2 अगस्त को होगी भारी बारिश, 6 अगस्त तक कोई राहत नहीं, आ गया अलर्ट
Watch Video : दिल्ली में पीटा जा रहा है बंगाली लोगों को? सीएम ममता बनर्जी के वीडियो शेयर करने के बाद मचा हड़कंप
Heavy Rain West Bengal: 24 से 28 पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट