परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस चलेंगी. बस चलने में कोई बाधा नहीं है, क्योंकि कटेंनमेंट जोन लिंक रास्तों में हैं. मूल रास्ते में कंटेंनमेंट जोन नहीं है. इस कारण बस चलाने में कोई बाधा नहीं है. लेकिन, चूंकि लॉकडाउन की घोषणा के कारण कुछ कर्मचारी अपने घर लौटना चाहते हैं. इस कारण कर्मचारियों के अभाव में बस सेवा बाधित हो सकती है तथा बसों की संख्या कम हो सकती है.
ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट (Joint Council of Bus Syndicate) के महासचिव तपन बनर्जी ने बताया कि हालांकि अभी तक राज्य सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन यदि रास्ते खुले रहें, तो बसें चलेंगी.
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कंटेनमेंट जोन के दौरान मुख्य रास्ते खुले ही रहेंगे और रास्ते यदि खुले रहे, तो बसें चलेंगी. उन्होंने कहा कि यदि कुछ रूट में परिवर्तन होता है, तो रूट में परिवर्तन के अनुरूप गाड़ियां चलेंगी.
वेस्ट बंगाल बस मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रदीप नारायण बोस ने कहा कि मूल रास्ते कंटेनमेंट जोन में नहीं आ रहे हैं. इस कारण बस सेवाएं चालू ही रहेगी. लेकिन, चूंकि यात्रियों की संख्या कम जायेगी. इस कारण बसों की संख्या कम रहने की संभावना है. हालांकि, यह सोमवार (13 जुलाई, 2020) को ही स्पष्ट हो पायेगा.
Posted By : Samir ranjan.