CBI की रडार पर महुआ मोइत्रा, कई ठिकानों पर छापेमारी जारी, Cash for Query से जुड़ा है मामला
CBI Raid On Mahua Moitra : पैसे के बदले सवाल पूछने के मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम महुआ मोइत्रा के कोलकाता समेत कई ठिकानों पर पहुंची है और रेड कर रही है. खबर यह भी है कि उनके पिता के आवास पर भी एक टीम पहुंची है.
By Aditya kumar | March 23, 2024 1:30 PM
CBI Raid On Mahua Moitra : पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर शनिवार की सुबह सीबीआई की टीम आ धमकी. मामला, पैसे के बदले सवाल पूछना (Cash for Query). जी हां, कैश फॉर क्वेरी मामले को लेकर महुआ मोइत्रा पर एक बार फिर संकट के बादल घिर चुके है. टीएमसी नेता महुआ के कोलकाता समेत कई ठिकानों पर सीबीआई की दबिश पड़ी है और छापेमारी चल रही है.
CBI is conducting searches at TMC leader Mahua Moitra's residences and other places in Kolkata and other places in connection with alleged cash for query case.
खबर निकलकर सामने आ रही है कि कोलकाता के अलीपुर इलाके में सीबीआई की टीम पहुंची है. इसके अलावा कई अन्य ठिकानों पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है जिसमें उनके पिता का आवास भी शामिल है. बताया जा रहा है कि जब सीबीआई की टीम पहुंची और दरवाजा खटखटाया तो किसी ने नहीं खोला, फिर उनकी मां को कॉल किया गया तब उन्होंने घर का दरवाजा खोला. अभी भी महुआ मोईत्रा से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी जारी है और कैश फॉर क्वेरी मामले से जुड़े दस्तावेज और सबूत की तलाश की जा रही है.
लोकपाल के आदेश के बाद CBI की कार्रवाई
बता दें कि गुरुवार को उनके खिलाफ सीबीआई ने रेगुलर केस दर्ज किया था. उससे पहले लोकपाल ने बीते मंगलवार को सीबीआई को आदेश देते हुए कहा था कि ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले मएं पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों की जांच की जाए. साथ ही उन्होंने आरोपों की जांच करने और चाह महीने के भीतर इससे जुड़ी रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी दिया था. जानकारी हो कि सीबीआई को हर महीने यह रिपोर्ट भी देनी है कि आखिर जांच मएब क्या-क्या अपडेट है और हर महीने की स्थिति क्या है.