कांथी में सीबीआई ने दो तृणमूल नेताओं के आवास पर मारे छापे

सीबीआई के अधिकारी ने कहा कि 30 लोगों को हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन उनमें से कोई नहीं आया. उन्होंने कहा, हम इन लोगों से जुड़े स्थानों पर छापे मार रहे हैं. उनसे पूछताछ की जरूरत है.

By Shinki Singh | May 17, 2024 3:12 PM
an image

सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा में भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पूर्व मेदिनीपुर जिले के काथी में तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं के आवासों पर शुक्रवार को छापे मारी की है. सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जन्मेजय दोलुई की हत्या के मामले में दर्ज प्राथमिकी में पांडा, नंददुलाल के बेटे और 52 अन्य को आरोपित किया गया है. भाजपा कार्यकर्ता दोलुई की 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में हत्या कर दी गई थी.सीबीआई के अधिकारी ने कहा कि 30 लोगों को हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन उनमें से कोई नहीं आया. उन्होंने कहा, हम इन लोगों से जुड़े स्थानों पर छापे मार रहे हैं. उनसे पूछताछ की जरूरत है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version