आरोपों की पिछले सप्ताह सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया
महिलाओं के खिलाफ अपराध और जमीन हड़पने के संबंध में ग्रामीणों से बात करने के लिए संदेशखाली में हैं. हम उनके आरोपों को लिख रहे हैं. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध और जमीन हड़पने के आरोपों की पिछले सप्ताह सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया था. संदेशखाली में इन मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन हुए थे.अदालत ने सीबीआई को आरोपों की जांच करने और एक व्यापक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.पांच जनवरी को कथित राशन वितरण घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के परिसर की तलाशी के लिए संदेशखाली पहुंचे है.प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर भीड़ ने हमला कर दिया था.
Mamata Banerjee : मालदा में बोलीं ममता बनर्जी, कांग्रेस-सीपीएम को न दें एक भी वोट, यह सब भाजपा का खेल
5 जनवरी को संदेशखाली में ईडी पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि इसके पहले गत पांच जनवरी को इसी संदेशखाली में ईडी की टीम को तलाशी अभियान चलाते समय बड़ी संख्या में अज्ञात लोगों के हमले का सामना करना पड़ा था. ऐसे लोगों के हमले में ईडी अधिकारियों को बुरी तरह से चोट लगी थी. एक अधिकारी का सिर भी फट गया था. अब करीब दो महीने बीतने के बाद सीबीआई की टीम शेख शाहजहां के ठिकाने में पहुंची. बताया जा रहा है कि वहां दौरे के दौरान कई अहम जानकारियां हासिल की है. जल्द इन जानकारी पर आरोपी शेख शाहजहां से विभिन्न सवाल पूछे जायेंगे.
WB News : अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल पर कसा तंज, ममता बनर्जी को अपनी तुलना केजरीवाल व सोरेन से नहीं करनी चाहिए