Dilip Ghosh : दुर्गापुर में तृणमूल व बीजेपी में हुई झड़प, दिलीप घोष को लगे ‘गो बैक के नारे’
Dilip Ghosh : दिलीप घोष ने केंद्रीय एजेंसी पर लगे हमले के आरोपों पर कहा, 'कुछ नहीं कर सकते. यह केंद्र सरकार अपराधियों को बाहर निकालेगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा करेगी.
By Shinki Singh | April 8, 2024 12:41 PM
दुर्गापुर, अविनाश यादव : पश्चिम बंगाल के बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र (Lok Sabha constituency) से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष सोमवार सुबह जैसे ही दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के फुलझर मोड़ पर पहुंचे. तभी कुछ लोग दिलीप घोष को देख ‘गो बैक के नारे’ लगाने लगे. तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर दिलीप घोष को देखकर ‘गो बैक के नारे’ लगाने का आरोप है. तृणमूल और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. दिलीप घोष को सेंट्रल आर्मी के जवान मौके से ले गए. दोनों गुटों के बीच झड़प को रोकने के लिए दुर्गापुर न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस को भी विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. बाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर धरना दिया.
#WATCH | West Bengal: An altercation broke out between TMC and BJP workers during BJP MP Dilip Ghosh's Durgapur visit, today.
कथित तौर पर दिलीप घोष पर नारे लगाने वालों ने कहा कि वे केंद्र सरकार की दिलीप घोष से शिकायत करने आये थे. लेकिन बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उनसे बात नहीं करना चाहते थे. वहीं दिलीप घोष ने केंद्रीय एजेंसी पर लगे हमले के आरोपों पर कहा, ‘कुछ नहीं कर सकते. यह केंद्र सरकार अपराधियों को बाहर निकालेगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा करेगी.
डोला सेन ने नई दिल्ली रवाना होने से पहले हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ”भारतीय जनता पार्टी हमारे खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. जिस तरह से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) काम कर रहे हैं तथा टीएमसी नेताओं को निशाना बना रहे हैं वह शर्मनाक है. हम निर्वाचन आयोग से सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने का अनुरोध करेंगे.टीएमसी ने रविवार को, चुनाव से पहले एनआईए और भाजपा के बीच मिलीभगत होने का आरोप लगाया था़ लेकिन जांच एजेंसी ने इन आरोपों से इनकार किया और पूरे विवाद को “दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया.