West Bengal : लोकसभा चुनाव को लेकर मिठाई दुकानों में दिख रहा राजनीतिक पार्टियों का रंग

West Bengal : अपने- अपने दल के चुनाव चिन्ह वाले मिठाइयों को देख उक्त दल के लोग उन मिठाइयों को ही खरीद कर अपने समर्थकों को खिला रहे है. मिठाई दुकानदार का कहना है की मतगणना के बाद सभी राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह वाले मिठाइयों की बिक्री हो जायेगी.

By Shinki Singh | June 3, 2024 12:01 PM
feature

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha election 2024) को लेकर मंगलवार को मतगणना है. कौन जीतेगा कौन हारेगा इसे लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. इसी बीच पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर में एक नामी मिठाई दुकान में भी मिठाई के रूप में राजनीतिक स्वरूप देखने को मिल रहा है. मिठाई दुकान में मुख्य रूप से इस बार दो राजनीतिक पार्टियों के रंग और चुनाव चिन्ह को लेकर मिठाई तैयार की गई है. जिसे लेकर मिठाई खाने वाले लोगों के साथ ही उक्त राजनीतिक दलों के लोगों में काफी उत्साह है.

तृणमूल और भाजपा के चुनाव चिन्ह को लेकर तैयार की गई है मिठाई

बताया जाता है की बर्दवान शहर के नेताजी मिष्ठान भंडार में यह दृश्य देखने को मिल रहा है. जहां तृणमूल और भाजपा के चुनाव चिन्ह को लेकर मिठाई तैयार किया गया है. वहीं इन दोनों ही पार्टियों के रंग के अनुसार रसगुल्ला भी तैयार किया गया है. दुकान मालिक सौमेन दास ने बताया की इस वर्ष भी चुनावी माहौल को देखते हुए दो राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह और खेला होबे को लेकर संदेश और रसगुल्ला तैयार किया गया है. मंगलवार को हार जीत के अनुसार उक्त मिठाइयों की डिमांड रहेगी. इसलिए जो भी पार्टी जीतेगी उसका उस दल के अनुसार मिठाई पाया जाएगा.

लोगों में भी मिठाईयों को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है

बताया जाता है की मिठाई की दुकानों में तृणमूल का जोड़ा फुल के रूप में संदेश, बीजेपी का कमल फूल के साथ संदेश तथा खेला होबे डायलग पर संदेश के साथ हरे और भगवा रंग का रसगुल्ला तैयार किया गया है जो काफी बिक रहे हैं. अपने- अपने दल के चुनाव चिन्ह वाले मिठाइयों को देख उक्त दल के लोग उन मिठाइयों को ही खरीद कर अपने समर्थकों को खिला रहे है. मिठाई दुकानदार का कहना है की मतगणना के बाद सभी राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह वाले मिठाइयों की बिक्री हो जायेगी. जो भी जीतेगा वह यह मिठाई लेकर जाएगा. दुकानदार का कहना है की चूंकि बर्दवान दुर्गापुर और बर्दवान पूर्व लोकसभा चुनाव 2024 का मतगणना बर्दवान शहर में ही हो रहा है ऐसे में इन मिठाइयों का बिकना तय है.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा, विकास के जो काम नरेन्द्र मोदी करता है, तृणमूल कहती है कि ‘ऐटा होते देबो ना’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version