Crime News : गाने को लेकर हुए विवाद में दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत अमरावती की वेमबे कॉलोनी में हत्या कर दी गई. शनिवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान डांस फ्लोर पर गाना बदलने को लेकर विवाद हुआ. इसमें लड़की पक्ष के आर्टिस्ट वेद (18) की हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद शादी कैंसिल कर दी गयी.
गाने को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला
सूत्रों के मुताबिक, बराकर से आये वर पक्ष के लोगों ने डांस फ्लोर पर बज रहे गाने को बदलने की मांग की, लेकिन लड़की पक्ष ने इनकार कर दिया. इससे विवाद बढ़ गया. आरोप है कि इसी दौरान वर पक्ष के कुछ युवकों ने दुल्हन के रिश्तेदार आर्टिस्ट वेद को डांस फ्लोर से खींचकर बाहर निकाला और बुरी तरह पीटा.
कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर भेजा
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वर पक्ष के तीन युवकों, अक्षय पासी (30), अनोखा पासी उर्फ तकाई (48) और विक्की पासवान (30) को गिरफ्तार किया. अक्षय और अनोखा कुल्टी के हनुमान चढ़ाई के रहने वाले हैं. जबकि विक्की पासवान जामताड़ा के मिहिजाम का निवासी है. उनके खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ केस संख्या 27/25 के तहत धारा संख्या 126(2)/115(2)/117(2)/118(2)/109(1)/103(1)/3(5) बीएनएस एवं 25(1बी)(ए)/27/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. रविवार को आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें छह दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
मृतक के मामा अविनाश वेद ने आरोप लगाया कि शादी पार्टी के लोगों ने उन पर हमला किया और भांजे वेद की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, दुल्हन के पिता जादूगर वेद ने भी गोली चलने का आरोप लगाया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता ने गोली चलने की घटना से इनकार किया. उन्होंने कहा कि युवक की मौत चाकू लगने या किसी अन्य वजह से हुई है, जो जांच का विषय है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल, घटना की विस्तृत जांच जारी है.
SIR in Bengal : SIR की आग बंगाल तक पहुंची! रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर का मामला उठा
Kal Ka Mausam : 2 अगस्त को होगी भारी बारिश, 6 अगस्त तक कोई राहत नहीं, आ गया अलर्ट
Watch Video : दिल्ली में पीटा जा रहा है बंगाली लोगों को? सीएम ममता बनर्जी के वीडियो शेयर करने के बाद मचा हड़कंप
Heavy Rain West Bengal: 24 से 28 पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट