पश्चिम बंगाल : चुनाव आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे सांसदों को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में

पश्चिम बंगाल : तृणमूल सांसदों ने 24 घंटे धरने पर बैठने का एलान किया. कुछ मिनट बाद दिल्ली पुलिस धरना खत्म कराने पहुंची. दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे तृणमूल नेताओं को हिरासत में लिया है.

By Shinki Singh | April 8, 2024 6:08 PM
feature

पश्चिम बंगाल : केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए तृणमूल के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दिल्ली में चुनाव आयोग (Election Commission) की पूर्ण पीठ से मुलाकात की. आयोग के समक्ष अपनी शिकायतें और मांगें रखने के बाद वे बाहर आकर धरने पर बैठ गये. तृणमूल सांसदों ने 24 घंटे धरने पर बैठने का एलान किया. कुछ मिनट बाद दिल्ली पुलिस धरना खत्म कराने पहुंची. दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे तृणमूल नेताओं को हिरासत में लिया है.

एनआईए, सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स के प्रमुख को जल्द से जल्द बदला जाए : डोला सेन

तृणमूल सांसद डोला सेन ने कहा, हमने चुनाव आयोग से एनआईए, सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स के प्रमुख को बदलने की अपील की है और इसी मांग को लेकर हम 24 घंटे शांतिपूर्ण धरने पर बैठे थे. तृणमूल सांसद डोला सेन ने कहा, पीएम मोदी और अमित शाह सोचते हैं कि एनआईए, सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स सब उनके खिलौने हैं, हम यह नहीं मानते इसलिए हमने चुनाव आयोग से सिफारिश की है कि एनआईए, सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स के प्रमुख को जल्द से जल्द बदला जाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version