West Bengal : शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में एक्शन में ईडी, पार्थ चटर्जी के करीबी के आवास समेत कई जगहों पर रेड

West Bengal : ईडी के अधिकारी आज सुबह पाथरघाटा के मजार शरीफ चौराहा स्थित अब्दुल के घर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, यह शिक्षक राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी हैं. राजारहाट इलाके के एक निवासी के घर की भी तलाशी ली जा रही है.

By Shinki Singh | March 8, 2024 12:54 PM
feature

West Bengal : शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले को लेकर कोलकाता में ईडी (ED) का तलाशी अभियान जारी है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह से राजारहाट, न्यूटाउन, नागेरबाजार समेत कई इलाकों में छापेमारी की. लेकिन इस बार उनकी नजर पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अब्दुल अमीन पर है. खबर है कि आज सुबह ईडी की 5 सदस्यीय टीम ने उनके घर जाकर तलाशी शुरू की.

पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी हैं अब्दुल अमीन

मालूम हो कि अब्दुल अमीन न्यू टाउन के पाथरघाटा हाई स्कूल के पूर्व सहायक शिक्षक हैं. ईडी के अधिकारी आज सुबह पाथरघाटा के मजार शरीफ चौराहा स्थित अब्दुल के घर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, यह शिक्षक राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी हैं. राजारहाट इलाके के एक निवासी के घर की भी तलाशी ली जा रही है. पता चला कि वह व्यक्ति जमीन खरीद-बिक्री के कारोबार से जुड़ा है. इसके अलावा नागेरबाजार इलाके में एक अकाउंटेंट के घर की भी तलाशी ली जा रही है.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

ईडी की कई जगहों पर छापेमारी जारी

दूसरी ओर, ईडी ने राजारहाट के काशीपुर में एक जमीन कारोबारी के घर पर भी तलाशी अभियान चलाया है. सूत्रों के मुताबिक, काशीपुर में यह घर चंदन चट्टोपाध्याय नाम के जमीन कारोबारी का है. उन्हें भर्ती घोटाले के ‘बिचौलिए’ के ​​रूप में जाना जाता है. प्रसन्नकुमार रॉय के करीबी बताए जाते हैं. खबर है कि भर्ती भ्रष्टाचार से उनका क्या कनेक्शन है, इसका पता लगाने के लिए केंद्रीय जांचकर्ता उनके घर गए हैं. गौरतलब है कि संदेशखाली हमले से सबक लेते हुए ईडी अधिकारी केंद्रीय सेना के जवान के साथ जा रहे हैं. इसके अलावा नागर बाजार में भी तलाश जारी है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, आखिर पिंटू बाबू को इतना गुस्सा क्यों आता है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version