फरक्का. मुर्शिदाबाद के कांधी में हाईवा व ट्रैक्टर की हुई आमने-सामने टक्कर, पांच की मौत, 16 घायल

मुर्शिदाबाद जिले में हाईवा और ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 16 लोग घायल हो गए.

By BIKASH JASWAL | June 22, 2025 5:27 PM
an image

फरक्का. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत कांधी थाना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप स्टोन चिप्स लदा एक हाईवा और ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी. इसमें ट्रैक्टर पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर पर सभी लोग गंगा स्नान कर लौट रहे थे. वहीं, हाईवा स्टोन चिप्स लोड कर बीरभूम से फरक्का की ओर आ रहा था तभी ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और आमने-सामने की दुर्घटना हो गयी. दुर्घटना के बाद आसपास काफी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से सभी घायलों को बरहमपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जहां उनका प्राथमिक इलाज चल रहा है. जबकि मौके पर पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. इस भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक शंभू सरकार (34), नमिता सरकार (43), बिनु रानी सरकार (34), चंपा सरकार (32) सहित अन्य घायल हैं. ये सभी लोग कांधी थाना क्षेत्र के हरिहरपाड़ा के निवासी हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों वाहनों की गति काफी तेज थी और दोनों ने अपना संतुलन खो दिया और आमने-सामने दोनों की टक्कर हो गयी. इधर, मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर काफी बुरा हाल है. बताया जाता है कि ये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version