Budget 2024 : वित्त मंत्री ने बंगाल में सर्वांगीण विकास के लिये किया बड़ा ऐलान कहा…
Budget 2024 : वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर उपलब्ध कराएगी, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान भी शामिल होगा
By Shinki Singh | July 23, 2024 6:57 PM
Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने बंगाल के शिक्षा, विकास के साथ ही सर्वांगीण विकास योजना को लेकर बड़ी घोषणा की है. उनका कहना है कि सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोदय योजना तैयार की जा रही है. सिर्फ बंगाल ही नहीं ब्लकि बिहार, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिये भी इस योजना को लागू किया जाएगा. सीतारमण ने कहा कि सरकार पूर्वी क्षेत्र में विकास के लिए औद्योगिक गलियारे का समर्थन करेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर उपलब्ध कराएगी, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान भी शामिल होगा.
केंद्रीय बजट में बंगाल को पूरी तरह से वंचित किया गया : सीएम
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय बजट को राजनीतिक रूप से ‘पक्षपातपूर्ण‘ और ‘गरीब विरोधी’ करार दिया. ममता बनर्जी ने राज्य को लाभ से वंचित करने के लिए केंद्र की आलोचना की. मुख्यमंत्री ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल ने ऐसी कौन सी गलती है कि उसे केंद्र ने ‘वंचित’ कर दिया है.उन्होंने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा, इस केंद्रीय बजट में बंगाल को पूरी तरह से वंचित किया गया है. इसमें गरीबों के हितों का खयाल नहीं रखा गया है. यह बजट राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण है. यह दिशाहीन है और उसमें कोई दृष्टि नहीं है. यह बस राजनीतिक मिशन को पूरा करने के लिए है.
भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य समिक भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय बजट पूरे पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति देगा, जिसका बंगाल भी एक हिस्सा है. भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘यह बजट विकासोन्मुखी है और इसका उद्देश्य पूरे पूर्वी क्षेत्र में आर्थिक विकास और बुनियादी ढांचे के विकास को गति देना है, जिसका हिस्सा बंगाल भी है. केवल तृणमूल ही इसे देख नहीं पा रही.