भारी बारिश व डीवीसी से पानी छोड़े जाने से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
संवाददाता, कोलकाता
कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न जिलों में पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश से जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश के बाद दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के बांधों से पानी छोड़े जाने से राज्य की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं.
जानकारी के अनुसार, डीवीसी ने बांध से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है. कई नदियों का जलस्तर बढ़ने से राज्य सचिवालय नबान्न चिंतित है. नबान्न सूत्रों के अनुसार, इस मुद्दे पर मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों से बात की है. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को पानी छोड़ने से पहले राज्य से विचार-विमर्श करने का संदेश भेजा है. गौरतलब है कि निम्न दबाव के प्रभाव से पिछले दो-तीन दिनों से दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक पूरे बंगाल में मौसम ऐसा ही रहेगा.
गौरतलब है कि भारी बारिश और दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पश्चिम मेदिनीपुर में गड़बेता-घाटाल, हुगली में आरामबाग-गोघाट और हावड़ा और बांकुड़ा के कुछ हिस्सों में भी बाढ़ की स्थिति बन गयी है. स्थिति से निबटने के लिए प्रशासन ने कई राहत शिविर खोल दिये हैं, जहां प्रभावितों को रखा गया है. उधर, अलीपुर मौसम कार्यालय ने पूरे राज्य में एक सप्ताह तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग की ओर से बताया गया कि राज्य के तटीय क्षेत्र में कम दबाव और चक्रवात के कारण अगले तीन दिनों तक दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. राज्य में मॉनसून पहले से ही सक्रिय है. इसे देखते हुए पूरे सप्ताह कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के बड़े हिस्से में तेज हवा के साथ बारिश जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
SIR in Bengal : SIR की आग बंगाल तक पहुंची! रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर का मामला उठा
Kal Ka Mausam : 2 अगस्त को होगी भारी बारिश, 6 अगस्त तक कोई राहत नहीं, आ गया अलर्ट
Watch Video : दिल्ली में पीटा जा रहा है बंगाली लोगों को? सीएम ममता बनर्जी के वीडियो शेयर करने के बाद मचा हड़कंप
Heavy Rain West Bengal: 24 से 28 पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट