दार्जिलिंग मेल से 31 किलो गांजा बरामद

रेलवे सुरक्षा बल के बर्दवान पोस्ट द्वारा "ऑपरेशन नार्कोस " के तहत कार्रवाई करते हुए 12344 डाउन दार्जिलिंग मेल से भारी मात्र में गांजा बरामद किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 4, 2025 1:14 AM

हावड़ा. रेलवे सुरक्षा बल के बर्दवान पोस्ट द्वारा “ऑपरेशन नार्कोस ” के तहत कार्रवाई करते हुए 12344 डाउन दार्जिलिंग मेल से भारी मात्र में गांजा बरामद किया है. खुफिया सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट बर्दवान और सीआइबी बर्दवान के अधिकारियों ने उक्त ट्रेन में छापेमारी की. “ऑपरेशन नार्कोस ” के तहत आरपीएफ रेलवे परिसरों में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाता रहता है. गांजे के ट्रेन की एक बोगी में सीट के नीचे छिपाकर रखा गया था. एक बैग में गांजे के छिपाकर रखा गया था. बैग के बारे में पूछे जाने पर कोई उसका दावेदार नहीं मिला. हालांकि उक्त कार्रवाई में गांजे तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. बरामद गांजे का बाजार मूल्य लगभग 3 लाख रुपये है. जब्त किये गये मादक पदार्थों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बर्दवान जीआरपीएस को सौंप दिया गया. यह अभियान यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्व रेलवे के चल रहे मिशन में एक और सफलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article