चुंचुड़ा में पांच घरों में चोरी का आरोपी हुआ गिरफ्तार

जिले के चुंचुड़ा नगरपालिका अंतर्गत वार्ड संख्या 3 स्थित हेमंत बोस कॉलोनी में एक ही रात में पांच घरों में चोरी की घटना में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 4, 2025 1:13 AM

हुगली. जिले के चुंचुड़ा नगरपालिका अंतर्गत वार्ड संख्या 3 स्थित हेमंत बोस कॉलोनी में एक ही रात में पांच घरों में चोरी की घटना में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के नेतृत्व में चल रही जांच के क्रम में पुलिस ने बुधवार को बैंडेल इलाके से शुभंकर चौधरी नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को बुधवार को ही चुंचुड़ा अदालत में पेश किया गया. बीते मंगलवार देर रात हुई इन चोरियों के दौरान सभी घरों में लोग मौजूद थे, इसके बावजूद चोरों ने बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया था. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चोरों ने अलग-अलग घरों से नकदी, मोबाइल फोन और एक घर से सोने के आभूषण चुरा लिये थे. चोरी की इस रहस्यमयी श्रृंखला ने निवासियों में भय और असुरक्षा की भावना भर दी है. घटनास्थल पर पहुंचे केवटा फांड़ी और चुचुड़ा थाने की पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए इलाके की गहन तलाशी शुरू की. पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह जांच का विषय है कि आरोपी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा है या नहीं.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूछताछ के लिए एक विशेष टीम गठित की है. इस घटना के बाद इलाके में पुलिस गश्ती भी बढ़ा दी गया है. हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी ने कुछ हद तक लोगों को राहत दी है, लेकिन एक ही रात में पांच घरों में चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article