दंपती की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत, कमरे में मिले शव

वैद्यवाटी के सीताराम बागान इलाके में स्थित एक मकान में पति-पत्नी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 4, 2025 1:10 AM

वैद्यवाटी के सीताराम बागान इलाके की घटना

प्रतिनिधि, हुगली

वैद्यवाटी के सीताराम बागान इलाके में स्थित एक मकान में पति-पत्नी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. दोनों यहां किराये पर रहते थे. मृतकों की पहचान मनीष भादुड़ी (35) और अपर्णा माझी (32) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तड़के करीब तीन बजे चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी शुभेंदु माझी और अन्य लोग वहां पहुंचे. उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति खून से लथपथ कमरे के अंदर पड़ा है, जबकि एक महिला कमरे के बाहर जमीन पर पड़ी है. दोनों तड़प रहे थे. पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. श्रीरामपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बरामद कर श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, मनीष भादुड़ी का पैतृक घर वैद्यवाटी के ही राजार बागान में है. वह पिछले छह सालों से अपनी पत्नी अपर्णा माझी के साथ सीताराम बागान में किराये के मकान में पर रह रहा था. मनीष एक ढलाई कारखाने में काम करता था और अपर्णा घरेलू कामकाज करती थी.

स्थानीय लोगों के अनुसार, मनीष शराब पीता था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. पुलिस को संदेह है कि झगड़े के दौरान ही किसी धारदार हथियार से दोनों ने एक-दूसरे पर वार किया होगा. घटना की गंभीरता को देखते हुए चंदननगर पुलिस आयुक्तालय के डीसीपी (श्रीरामपुर) अर्णव विश्वास, एसीपी शुभंकर विश्वास, श्रीरामपुर थाना प्रभारी सुखमय चक्रवर्ती सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना में कोई तीसरा व्यक्ति तो शामिल नहीं है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article