महिला का गला कटा शव घर से बरामद, इलाके में सनसनी

उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट थाना अंतर्गत मध्यमपुर इलाके में सोमवार रात एक घर से महिला का गला कटा शव मिलने से सनसनी फैल गयी

By SUBODH KUMAR SINGH | July 2, 2025 12:49 AM

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट थाना अंतर्गत मध्यमपुर इलाके में सोमवार रात एक घर से महिला का गला कटा शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान अनवरा बीबी मोल्ला (38) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, अनवरा बीबी के पति की मौत एक साल पहले ही हो चुकी थी और वह घर में अकेली रहती थीं. मृतका की बेटी मदरसा में रहकर पढ़ाई करती है, जबकि बेटा कोलकाता में काम करता है. सोमवार रात बेटा जब घर पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गयी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो महिला का शव गद्दे में लिपटा हुआ पाया गया. जब गद्दा हटाया गया तो महिला का गला कटा हुआ दिखा. शव सड़ने की स्थिति में था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत कुछ दिन पहले हुई होगी. पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गयी, इसलिए उसे कंबल में लपेटा गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मृतका के बेटे की मोबाइल कॉल लिस्ट की भी जांच कर रही है ताकि घटना की कड़ी से कड़ी जोड़कर सच्चाई सामने लाई जा सके.

फिलहाल इलाके में इस घटना से भय और चिंता का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article