पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा को कहा शक्ति स्वरूपा, संदेशखाली पीड़िता ने बयां किया महिलाओं का दर्द
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा से फोन पर बात की और उन्हें शक्ति स्वरूपा कहा. इस दौरान संदेशखाली पीड़िता ने वहां की महिलाओं का दर्द बयां किया.
By Guru Swarup Mishra | March 26, 2024 6:28 PM
Lok Sabha Election 2024: कोलकाता-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार और संदेशखाली पीड़ितों में से एक रेखा पात्रा को फोन किया और उनसे बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार की तैयारियों की जानकारी ली. लोगों के बीच बीजेपी के प्रति समर्थन और अन्य मुद्दों पर उनसे बातचीत की. रेखा पात्रा ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की महिलाओं की परेशानियों से उन्हें अवगत कराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेखा पात्रा को शक्ति स्वरूपा कहा.
Prime Minister Narendra Modi called Rekha Patra, a BJP candidate from Basirhat and one of the Sandeshkhali victims. He spoke to her about her campaign preparations, support among people for BJP and more. Rekha Patra detailed the ordeals faced by women in Sandeshkhali. The Prime… pic.twitter.com/1eXWig7omv
लोकसभा चुनाव प्रचार की तैयारी की ली जानकारी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से रेखा पात्रा को उम्मीदवार बनाया है. ये संदेशखाली पीड़िताओं में से एक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा से फोन पर बातचीत कर जानकारी ली. पीएम मोदी ने इनसे लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार की तैयारियों को लेकर पूछा. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उनसे जानना चाहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति आम लोगों के बीच क्या राय है. इसके अलावा अन्य मुद्दों पर बातचीत की.
रेखा पात्रा ने चुनाव प्रचार की तैयारियों की दी जानकारी पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार को लेकर की गयी तैयारी की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं का दर्द साझा किया. उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि संदेशखाली की महिलाएं किन परेशानियों से गुजर रही हैं.
रेखा पात्रा को पीएम मोदी ने कहा शक्ति स्वरूपा लोकसभा चुनाव 2024 में बशीरहाट से बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत के दौरान शक्ति स्वरूपा कहा. संदेशखाली पीड़िताओं में से एक रेखा पात्रा की उन्होंने सराहना की. आपको बता दें कि रेखा पात्रा ने संदेशखाली आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. ये इस आंदोलन की प्रमुख चेहरा थीं. इन्होंने टीएमसी नेता शाहजहां शेख व साथियों के कथित अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठायी थी. संदेशखाली बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में आता है. बीजेपी ने रेखा पात्रा को बशीरहाट से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है.