Mamata Banerjee : नीति आयोग की बैठक से पहले पीएम मोदी से मिलेंगी ममता बनर्जी
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 26 जुलाई को बैठक होने की संभावना है. सुश्री बनर्जी ने पिछले साल 20 दिसंबर को संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उस दौरान सीएम ने केंद्र से राज्य के एक लाख 16 हजार करोड़ रुपये बकाये के भुगतान की मांग की थी
By Shinki Singh | July 23, 2024 1:03 PM
Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सह तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 25 जुलाई को चार दिवसीय दौरे पर नयी दिल्ली जायेंगी. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होनेवाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी. बताया गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है. पीएमओ द्वारा समय मिलने पर नीति आयोग की बैठक के पहले सीएम व पीएम के बीच बैठक होने की संभावना है. गौरतलब है कि 27 जुलाई को नीति आयोग की ‘गवर्निंग काउंसिल’ की नौवीं बैठक है.
ममता बनर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 26 जुलाई को होगी बैठक
राज्य सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 26 जुलाई को बैठक होने की संभावना है. सुश्री बनर्जी ने पिछले साल 20 दिसंबर को संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उस दौरान सीएम ने केंद्र से राज्य के एक लाख 16 हजार करोड़ रुपये बकाये के भुगतान की मांग की थी, लेकिन प्रधानमंत्री के आश्वासन के बावजूद केंद्र ने अब तक राज्य का बकाया नहीं दिया है. करीब सात महीने बाद नयी दिल्ली में एक बार फिर पीएम मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात होने की संभावना है.
7 महीने बाद होगी पीएम मोदी व ममता बनर्जी की मुलाकात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछले साल 20 दिसंबर को संसद भवन में 1 लाख 16 हजार करोड़ रुपये बकाया की मांग लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की थी. लेकिन प्रधान मंत्री के आश्वासन के बावजूद केंद्र ने अब तक राज्य का बकाया नहीं चुकाया. करीब सात महीने बाद राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मोदी- ममता की मुलाकात होने जा रही है. ऐसे में राजनीतिक तौर पर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.