Mamata Banerjee : ममता बनर्जी आखिर आज क्यों नहीं जा रही है दिल्ली..
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी शुक्रवार को भी दिल्ली जा सकती हैं. क्योंकि दिल्ली में उनके कई कार्यक्रम पहले से तय हैं. हालांकि ममता बनर्जी ने सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.
By Shinki Singh | July 25, 2024 2:10 PM
Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को दोपहर में आज दिल्ली के लिये रवाना होना था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अचानक आज वह दिल्ली नहीं जा रही हैं. वह शुक्रवार को दिल्ली जा सकती हैं. एक अन्य सूत्र का दावा है कि ममता बनर्जी अपना दिल्ली दौरा पूरी तरह रद्द कर सकती हैं. ममता बनर्जी ने दिल्ली का दौरा इसलिए रद्द कर दिया है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी थी, लेकिन अंत में वह मुलाकात नहीं कर पा रही है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि वह शुक्रवार को भी दिल्ली जा सकती हैं. क्योंकि दिल्ली में उनके कई कार्यक्रम पहले से तय हैं.
नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल होंगे विपक्ष शासित चार राज्य के सीएम
शनिवार को नीति आयोग की बैठक होने वाली है. उस बैठक के लिए ममता बनर्जी ने कुछ दस्तावेज नीति आयोग को भी भेजा था. हालांकि, कई लोग कह रहे थे कि शायद ममता बनर्जी नीति आयोग में भाषण भी न दें. वह केवल दस्तावेज प्रस्तुत कर सकती हैं. माना जा रहा है कि यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में होगी.लेकिन नीति आयोग की बैठक से विपक्षी खेमे में कुछ ‘विवाद’ भी पैदा हो गया है. क्योंकि कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बैठक में शामिल नहीं होंगे. झारखंड और पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं आयेंगे. ऐसे में ममता के बैठक में शामिल होने के फैसले को लेकर अटकलें और चर्चाएं चल रही थीं.
पार्टी सूत्र ने कहा, यह अभी तक ज्ञात नहीं है ममता बनर्जी कल दिल्ली जाएगी या नहीं यह कल ही पता चलेगा. तृणमूल विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ का हिस्सा है. नतीजतन, विपक्षी खेमे की मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी उस बैठक में ‘अकेली’ रहेंगी. इसलिए वह अंततः बैठक का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय ले सकती हैं. ऐसे में उन्हें दिल्ली जाने की कोई जरूरत नहीं है. वह कोलकाता में सांसदों के साथ बैठक भी कर सकते हैं. हालांकि, गुरुवार को न जाने के ममता के फैसले की तरह ही ममता बनर्जी ही तय करेंगी कि वह कब दिल्ली जाएंगी या नहीं.