छत्रधर को शामिल किया जाना महत्वपूर्ण
राज्य के जंगलमहल इलाके में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से पार्टी की राज्य कमेटी में छत्रधर महतो को भी शामिल किया गया है. यह पार्टी का बड़ा फैसला माना जा रहा है. राज्य के बहुचर्चित लालगढ़ आंदोलन के मुखिया और जंगलमहल क्षेत्र में नक्सल आंदोलन के दौरान सक्रिय रहे श्री महतो 10 वर्षों तक जेल में रहने के बाद इसी साल फरवरी महीने में रिहा हुए. जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर विश्वास रखकर वह आगे की लड़ाई जारी रखेंगे. राज्य के जंगलमहल इलाके में श्री महतो की अच्छी पैठ मानी जाती है. इनके साथ ही पार्टी की राज्य कमेटी में नये सदस्य अमित मित्रा, राजीव सौगत राय, सुकुमार हांसदा भी बनाये गये हैं.
Also Read: पश्चिम बंगाल में कम्प्लीट लॉकडाउन, दुकानें बंद, सड़कों से वाहन नदारद, प्रभावित होगा जूट उद्योग
हावड़ा (शहर) जिला कमेटी के अध्यक्ष पद से मंत्री अरुप राय को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर लक्ष्मीरत्न शुक्ला अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं. श्री राय हावड़ा शहर में पार्टी के चेयरमैन का पद संभालेंगे. पार्टी नेतृत्व ने नदिया जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सांसद महुआ मोइत्रा को दी है. बांकुड़ा जिला कमेटी के अध्यक्ष श्यामल सांतरा बनाये गये हैं.
दक्षिण दिनाजपुर जिलाध्यक्ष के पद से अर्पिता घोष को हटाकर पद की जिम्मेदारी गौतम दास को दी गयी है. पार्टी नेतृत्व ने बांकुड़ा जिलाध्यक्ष के पद से शांतिराम महतो को हटाकर इसकी जिम्मेदारी गुरुपद टूडू को दी है. श्री महतो बांकुड़ा जिला में पार्टी के चेयरमैन पद पर आसीन हुए हैं. हावड़ा (ग्रामीण) में पार्टी के अध्यक्ष पुलक राय बनाये गये हैं.
पश्चिम बर्दवान में पार्टी के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी और पूर्व बर्दवान में अध्यक्ष स्वपन देवनाथ नियुक्त किये गये हैं. दार्जिलिंग (समतल) के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी रंजन (राणा) सरकार को दी गयी है. मुर्शिदाबाद में पार्टी के नये जिलाध्यक्ष अबू ताहेर खान बने हैं. जलपाईगुड़ी में पार्टी के जिलाध्यक्ष किशन कुमार कल्याणी बनाये गये हैं. मीटिंग के दौरान तृणमूल युवा कांग्रेस की नयी कमेटी की घोषणा भी की गयी है.
Posted By : Samir ranjan.