Sukanta Majumdar : दिलीप घोष से आशीर्वाद लेने पहुंचे मंत्री सुकांत मजूमदार, पैर छूकर किया प्रणाम
Sukanta Majumdar : सुकांत-शुभेंदु की जोड़ी के साथ दिलीप घोष का टकराव किसी से अनजान नहीं है. इसका खुलासा कई बार हो चुका है. लोकसभा प्रत्याशियों के चुनाव में यह टकराव साफ दिखने लगा है. इस बीच, बंगाल चुनाव में बीजेपी की हार के बाद विभिन्न हलकों में शुभेंदु अधिकारी की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं.
By Shinki Singh | June 11, 2024 4:05 PM
Sukanta Majumdar : दिल्ली में दिलीप घोष के पैर छूने के बाद सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) केंद्रीय मंत्री का कार्यभार संभालने गए. सुकांत ने मंगलवार को तीसरी नरेंद्र मोदी सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री का पदभार संभाला. दिल्ली में अपने कार्यालय जाने से पहले सुकांत सीधे दिल्ली में दिलीप घोष के आवास पर गए. पूर्व सांसद दिलीप घोष अभी बीजेपी की विभिन्न बैठकों के लिए दिल्ली में हैं. केंद्रीय मंत्री के रूप में अपना नया दौरा शुरू करने से पहले सुकांत ने दिलीप से उनके घर जाकर मुलाकात की और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला। pic.twitter.com/T372pP9Ie2
दिल्ली की धरती पर दिलीप-सुकांत की इस मुलाकात से राजनीति के गलियारे में सुगबुगाहट शुरू हो गई है. बाद में सुकांत मजूमदार ने कहा, दिलीप घोष एक अनुभवी नेता हैं. मैंने उनसे राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है. मंत्रालय का कार्यभार संभालने से पहले मुझे उनके पैर छूने और प्रणाम करने की जरूरत महसूस हुई इसलिए मैं प्रणाम करने आया हूं.
सुकांत-शुभेंदु की जोड़ी के साथ दिलीप घोष का टकराव किसी से अनजान नहीं है. इसका खुलासा कई बार हो चुका है. लोकसभा प्रत्याशियों के चुनाव में यह टकराव साफ दिखने लगा है. इस बीच, बंगाल चुनाव में बीजेपी की हार के बाद विभिन्न हलकों में शुभेंदु अधिकारी की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दिल्ली नेतृत्व से दिलीप की शिकायत की. जिसके चलते दिलीप का अखिल भारतीय उपाध्यक्ष पद चला गया. इस बीच दिलीप घोष और सुकांत मजूमदार की मुलाकात जाने-माने लोगों को एक संदेश देने की कोशिश है. गौरतलब है कि दिलीप घोष भी पार्टी के कई बैठकों को लेकर दिल्ली में ही है.