West Bengal : गार्डेनरीच में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 6, शुभेंदु अधिकारी ने कह दी बड़ी बात..
West Bengal : शुभेंदु अधिकारी ने कहा, मैं पश्चिम बंगाल के गृह सचिव और कोलकाता के पुलिस आयुक्त से पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन दल के साथ मिलकर तत्काल बचाव व राहत अभियान चलाने का अनुरोध करता हूं.
By Shinki Singh | March 18, 2024 2:03 PM
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के गार्डेनरीच (Gardenreach) में ऊंची इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. सुबह दो लोगों की मौत की सूचना मिली. प्रशासन सूत्रों के मुताबिक, मृतकों में शमा बेगम (44), हसीना खातून (55), रिजवान आलम (22) और अकबर अली (34) शामिल हैं. इनमें शमा और हसीना दो बहनें हैं. उन्हें मलबे से बचाया गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया बाद में एसएसकेएम ने रिजवान और अकबर को मृत घोषित कर दिया.
शुभेंदु अधिकारी ने तत्काल बचाव व राहत अभियान चलाने का किया अनुरोध
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मैं पश्चिम बंगाल के गृह सचिव और कोलकाता के पुलिस आयुक्त से पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन दल के साथ मिलकर तत्काल बचाव व राहत अभियान चलाने का अनुरोध करता हूं.उन्होंने कहा, मुझे संभावित हताहतों के बारे में परेशान करने वाली कॉल आ रही हैं. कृपया ऐसे किसी भी दल को भेजिए जो पीड़ितों को बचाने में मदद कर सके, चाहे दमकल कर्मी हों, पुलिस हो या कोई अन्य दल.
A 5 storey building (illegally constructed) has collapsed at Hazari Mollah Bagan; Garden Reach; Metiabruz, KMC Ward No. 134. This particular area falls under the so called 'citadel' of Hon’ble Mayor of Kolkata and Municipal Affairs Minister.
— Suvendu Adhikari (Modi Ka Parivar) (@SuvenduWB) March 17, 2024
शुभेंदु अधिकारी ने मेयर फिरहाद हकीम पर किया पलटवार
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम पर पलटवार करते हुए कहा कि गार्डेनरीच इलाका कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम का ‘किला’ है. वह शहरी विकास मंत्री हैं, वह क्षेत्र के विधायक हैं. इसलिए, उनकी नाक के नीचे नगरपालिका की मंजूरी के बिना अवैध निर्माण किया जा रहा है और फिरहाद को इसकी खबर नहीं है. उन्होंने गार्डनरीच घटना के बारे में चार सवाल उठाए. इनमें से एक भूमिका नगर मंत्री फिरहाद की है. शुभेंदु अधिकारी ने संबंधित वार्ड के पार्षद के खिलाफ कई शिकायतें की हैं. उन सभी आरोपों पर तृणमूल के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता शांतनु सेन ने पलटवार किया. उनके मुताबिक, मुख्यमंत्री ने खुद घटनास्थल का दौरा किया और मदद का आश्वासन दिया. इसलिए शुभेंदु को इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है.
TMC-made Disaster ———————-
When a 5-storey building collapses like a Pack Of Cards in the Garden Reach Area, some pertinent questions need to be answered.
First of all, the focus should remain on rescuing people who might still be trapped under the debris. If the… pic.twitter.com/YLAhWNUhZY
— Suvendu Adhikari (Modi Ka Parivar) (@SuvenduWB) March 18, 2024