कोलकाता.माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने राज्य चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव कराने व तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर मतदाताओं को डराने-धमकाने व बूथ जाम कर फर्जी मतदान के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने के बाद अलीमुद्दीन स्ट्रीट में संवाददाताओं से मुखातिब सलीम ने कहा कि दिल्ली से भाजपा सरकार की विदाई होने के बाद नबान्न में तृणमूल सरकार लंबे समय तक नहीं रह पायेगी, क्योंकि वामपंथियों के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ने लगा है. यही वजह है कि कांग्रेस व वाममोर्चा गठबंधन के प्रति मतदाता वापस लौटने लगे हैं. राज्य में तृणमूल कांग्रेस की जमीन दरकने लगी है और उसके समर्थक और कार्यकर्ता किसी भी तरह से जीतने की कोशिश में जुट गये हैं. इसके लिए चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन भी हो रहा है. सलीम ने कहा कि पूरे देश में भाजपा गठबंधन की हालत खराब है. यह देख तृणमूल भी बौखला गयी है, क्योंकि भाजपा के साथ उसके संबंध जगजाहिर हैं. भाजपा को हाथ पकड़ कर बंगाल में लाने वालीं ममता ही हैं. ममता बनर्जी कभी इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन करने की बात करती हैं, तो कभी उससे गठनबंधन करने की बात कह रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें