Rajeev Kumar : फिर बंगाल के पुलिस महानिदेशक बने राजीव कुमार, चुनाव के दौरान हटाया था आयोग ने
Rajeev Kumar : लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजीव कुमार को आयोग ने हटाकर संजय मुखर्जी को बनाया था डीजी.अब लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा उपचुनाव खत्म होते ही राजीव कुमार की फिर से डीजी पर पर हो गई वापसी.
By Shinki Singh | July 15, 2024 6:43 PM
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के पुलिस के महानिदेशक (डीजी) के पद पर आइपीएस राजीव कुमार (Rajeev Kumar) की सोमवार को फिर से वापसी हो गई. इसके पहले लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने राजीव को डीजी पद से हटा दिया था. आईपीएस संजय मुखर्जी को उनकी जगह राज्य पुलिस का डीजी बनाया गया था. ऐसी अटकलें थीं कि लोकसभा चुनाव और उपचुनाव के बाद उनकी डीजी पद पर वापसी हो सकती है. वह अटकलें सोमवार को सच निकली. संजय मुखर्जी को डीजी (फायर) के पद पर भी वापस भेज दिया गया है. वहीं राजीव कुमार को फिर से पश्चिम बंगाल पुलिस का महानिदेशक बनाया गया है. राज्य सचिवालय नवान्न की तरफ से सोमवार को इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
राजीव कुमार को आयोग ने हटाकर संजय मुखर्जी को बनाया था डीजी
बताया जा रहा है कि, लोकसभा चुनाव से तीन महीने पहले राजीव कुमार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य का डीजी नियुक्त किया था. लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद ही आयोग ने उन्हें डीजी पद से हटा दिया. वह इतने लंबे समय से राज्य सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. चुनाव ख़त्म होने के बाद अपने पद से हटाये गये अधिकारियों को उनके पद पर बहाल करने की घोषणा ममता बनर्जी ने पहले ही की थी. लेकिन चुनाव खत्म होने के बावजूद उक्त आइपीएस की पुराने पदों पर लंबे समय तक वापसी नहीं होने के कारण अटकलें लगनी शुरू हो गई थी.
हालांकि, प्रशासनिक हलकों के एक वर्ग ने तर्क दिया कि लोकसभा चुनाव के बाद 5 जून को आचार संहिता हट गई. इसके तुरंत बाद कोलकाता के मानिकतला समेत चार विधानसभाओं में उपचुनाव की घोषणा हो गई. इसके कारण 10 जून से राज्य के संबंधित क्षेत्रों में दोबारा आचार संहिता लागू हो गई. इसीलिए राज्य या कलकत्ता पुलिस के शीर्ष पदों पर फेरबदल करना संभव नहीं था. मतदान 10 जुलाई को संपन्न हुआ. यह मतदान पूरा होने तक राजीव की डीजी पद पर वापसी नहीं हो सकी. उपचुनाव के नतीजे पिछले शनिवार को प्रकाशित होने के बाद राजीव की डीजी पद पर दोबारा वापसी हो गई.