पश्चिम बंगाल : उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा के लिए फिर सुकांत मजूमदार व शुभेंदु अधिकारी को बुलाया गया दिल्ली

पश्चिम बंगाल : भाजपा की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक भी अब तक नहीं हो पायी है. बैठक में शामिल होने के लिए सुकांत व शुभेंदु को नयी दिल्ली बुलाया गया है. शनिवार की सुबह दोनों ही नेता दिल्ली पहुंच जायेंगे. इनके साथ बैठक कर उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जायेगा.

By Shinki Singh | March 22, 2024 6:28 PM
an image

पश्चिम बंगाल में 23 सीटों के लिए भाजपा (BJP) ने अब तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. इसमें जलपाईगुड़ी संसदीय सीट है, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. उम्मीदवारों के चयन में फंसे पेंच के बीच एक बार फिर से केंद्रीय नेतृत्व में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) व विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी को दिल्ली तलब किया. शनिवार को फिर से बैठक में इसे लेकर चर्चा होगी. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेदिनीपुर, बर्दवान-दुर्गापुर, जलपाईगुड़ी, बारासात, दक्षिण कोलकाता, डायमंड हार्बर जैसी सीटों पर उम्मीदवारों को अब तक फैसला नहीं हो पाया है.

कल दिल्ली हाेंगे रवाना

इन सीटों पर कई नेताओं ने उम्मीदवारी का दावा किया है. उत्तर बंगाल की तीन सीटें, जिस पर पिछली बार भाजपा ने जीत दर्ज की थी, ऐसी दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी व रायगंज से भी उम्मीदवारों का चयन नहीं हो सका है. उम्मीदवारों के चयन को लेकर पिछले सप्ताह ही सुकांत व शुभेंदु नयी दिल्ली गए थे. भाजपा की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक भी अब तक नहीं हो पायी है. बैठक में शामिल होने के लिए सुकांत व शुभेंदु को नयी दिल्ली बुलाया गया है. शनिवार की सुबह दोनों ही नेता दिल्ली पहुंच जायेंगे. इनके साथ बैठक कर उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जायेगा.

Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, सब्जबाग दिखाने वाले से रहें सावधान

दिल्ली जैसा दृश्य दिख सकता है बंगाल में

भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में भी राष्ट्रीय राजधानी जैसा दृश्य दिखाई दे सकता है.मजूमदार ने कहा, ‘‘पिछले महीने, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया. अब, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. यह केवल दिखाता है कि यदि आप भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो मुख्यमंत्री होने से आपको किसी तरह की छूट नहीं मिल जाती.पश्चिम बंगाल में भी पिछले कुछ सालों में भ्रष्टाचार के इस तरह के आरोप सामने आए हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जताया विरोध, चुनाव आयोग से मिलेगा I.N.D.I.A गठबंधन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version