WB News : भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने बुधवार को दावा किया कि संदेशखाली के भगोड़े तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां कल रात से राज्य पुलिस की ‘सुरक्षित हिरासत’ में हैं.वहीं सत्तारूढ़ टीएमसी ने शुभेंदु के दावे को ‘निराधार’ व ‘कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास’ करार देते हुए खारिज कर दिया और जोर देते हुए कहा कि पुलिस शेख को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. नंदीग्राम से विधायक अधिकारी ने ‘एक्स’ पर दावा किया कि शेख मध्यरात्रि 12 बजे से पुलिस हिरासत में है. अधिकारी ने कहा, ”प्रभावशाली मध्यस्थों के माध्यम से पुलिस के साथ समझौता कर शेख को बरमाजुर ग्राम पंचायत से ले जाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें