WB News : शुभेंदु अधिकारी का दावा, शेख शाहजहां पुलिस की ‘सुरक्षित हिरासत’ में, टीएमसी ने आरोपों को नकारा

WB News : संदेशखाली के तृणमूल नेता शेख शाहजहां 5 जनवरी को ईडी की छापेमारी के बाद से फरार हैं. शुभेंदु अधिकारी का दावा है कि मंगलवार रात 12 बजे से ही तृणमूल नेता पुलिस की 'सुरक्षित' हिरासत में हैं.

By Shinki Singh | February 28, 2024 2:26 PM
an image

WB News : भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने बुधवार को दावा किया कि संदेशखाली के भगोड़े तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां कल रात से राज्य पुलिस की ‘सुरक्षित हिरासत’ में हैं.वहीं सत्तारूढ़ टीएमसी ने शुभेंदु के दावे को ‘निराधार’ व ‘कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास’ करार देते हुए खारिज कर दिया और जोर देते हुए कहा कि पुलिस शेख को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. नंदीग्राम से विधायक अधिकारी ने ‘एक्स’ पर दावा किया कि शेख मध्यरात्रि 12 बजे से पुलिस हिरासत में है. अधिकारी ने कहा, ”प्रभावशाली मध्यस्थों के माध्यम से पुलिस के साथ समझौता कर शेख को बरमाजुर ग्राम पंचायत से ले जाया गया.

शेख शाहजहां कल रात से राज्य पुलिस की ‘सुरक्षित हिरासत’ में : शुभेंदु अधिकारी

शेख को पुलिस और न्यायिक हिरासत के दौरान उचित देखभाल के समझौते के तहत हिरासत में लिया गया. उन्होंने दावा किया, ”शेख को सलाखों के पीछे रहने के दौरान पांच सितारा होटल वाली सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और उसे एक मोबाइल फोन भी दिया जाएगा, जिसके माध्यम से वह टीएमसी के नेताओं से संपर्क कर सकेगा और तो और शेख को वुडबर्न वार्ड (सरकारी एसएसकेएम अस्पताल) में एक बिस्तर भी उपलब्ध कराया जाएगा अगर वह वहां कुछ समय बिताना चाहें तो बिता सकता है, जिसे तैयार कर खाली रखा गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version