लोगों को गुमराह कर रही है तृणमूल कांग्रेस:लॉकेट

तृणमूल कांग्रेस की आइपैक राज्य में घूम-घूमकर केंद्र की भाजपा की सरकार की योजनाओं को अपना बता कर लोगों को गुमराह कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:45 PM
an image

हुगली.तृणमूल कांग्रेस की आइपैक राज्य में घूम-घूमकर केंद्र की भाजपा की सरकार की योजनाओं को अपना बता कर लोगों को गुमराह कर रही है. वह हमारे कार्यों का क्रेडिट लेने की फिराक में है. ये बातें हुगली से भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहीं. उन्होंने तृणमूल प्रत्याशी रचना बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ मेकअप कर लेने से जीत नहीं मिल सकती. इसके लिए जनता के साथ रहना पड़ता है. तृणमूल कांग्रेस का चरित्र लोगों के सामने आ गया है. मोदी जी की सभा को देखकर ममता और अभिषेक घबरा गये हैं, इसलिए बार-बार, दोनों हुगली में सभाएं कर रहे हैं. मोदी जी की सभा में जिस तरह से भीड़ हुई थी, उसने साबित कर दिया है कि वह भारी मतों से जीत रही हैं. तृणमूल जितना भी जोर लगा ले, जीतने वाली नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version