सीएम ने फिरहाद हकीम को कोलकाता के नतीजों का विश्लेषण करने का दिया निर्देश
तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, पिछले शनिवार की बैठक में तृणमूल सुप्रीम लीडर ममता बनर्जी ने मेयर फिरहाद (बॉबी) हकीम को कोलकाता के नतीजों का विश्लेषण करने का विशेष निर्देश दिया था. वह निर्देश मिलने के बाद उत्तर व दक्षिण कोलकाता के तृणमूल नेताओं व कार्यकर्ताओं ने काम शुरू कर दिया है. पिछले कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल ने 132 वार्ड जीते थे, भाजपा ने तीन वार्ड, वाम मोर्चा ने दो, कांग्रेस ने दो और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन वार्ड जीते थे.बाद में विजयी निर्दलीय उम्मीदवार तृणमूल में शामिल हो गये. लेकिन इस बार कोलकाता के नतीजों का नजारा कुछ और ही दिख रहा है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए, ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी राजग सरकार
कोलकाता के नतीजों की समीक्षा जारी : डिप्टी मेयर
काशीपुर-बेलगछिया केंद्र के तृणमूल विधायक और कोलकाता नगर के डिप्टी मेयर अतीन घोष से जब कोलकाता नगर निगम के इस नतीजे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, अभी नतीजों के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने का समय नहीं है. लेकिन कुल मिलाकर हम कोलकाता के नतीजों की समीक्षा कर रहे हैं. हर वार्ड के नतीजों की समीक्षा की जा रही है. पार्टी के भीतर विस्तृत चर्चा के बाद ही सार्वजनिक रूप से कुछ कहा जा सकता है.
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में धारा 144 लागू, सातवें चरण के मतदान के बाद हुई थी हिंसा
कोलकाता नगर निगम के 144 वार्डों में से 45 पर भाजपा रही आगे
लोकसभा चुनाव के नतीजों का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि बीजेपी उत्तर कोलकाता के 24 वार्डों में आगे बढ़ी है. तृणमूल उम्मीदवार सुदीप बनर्जी की जीत पक्की है, वह 36 वार्डों में आगे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उस केंद्र के 20 वार्डों में आगे थी. इस बार वे चार और वार्डों में आगे बढ़े हैं. श्यामपुकुर विधानसभा में बीजेपी ने वार्ड 8, 21, 24 और 26 में जीत हासिल की है. भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय जोड़ासांको विधानसभा के वार्ड 22, 23, 25, 27, 38, 40, 41, 42 और 43 से आगे चल रहे हैं. चौरंगी विधानसभा के वार्ड नंबर 45, 47, 48, 49, 50, 51 और 52 में बीजेपी आगे चल रही है. हालांकि अभी भी समीक्षा जारी है.
Lok Sabha Election 2024 : हिरण्मय भट्टाचार्य को लगे चोर-चोर के स्लोगन, देव के प्रतिद्वंद्वी ने कहा, ममता बनर्जी ने केशपुर को बना दिया है पाकिस्तान