गलसी बाजार में ट्रक ने बाइक को ठोका, एक की मौत

पानागढ़ रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में अज्ञात शव मिलापानागढ़. गुरुवार को सुबह पानागढ़ रेलवे स्टेशन के दो व तीन नंबर प्लेटफार्म के बीच एक वृद्ध का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर पानागढ़ आरपीएफ व दुर्गापुर जीआरपी के जवान वहां पहुंचे.

By Shinki Singh | May 23, 2024 6:18 PM
an image

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान के गलसी बाजार स्कूल के पास तेज गति से आये एक ट्रक ने बेकाबू होकर सामने एक बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि उस पर सवार दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. उसकी हालत अस्पताल में गंभीर बतायी जा रही है. मृतक की शिनाख्त शेख सलीम(32) के तौर पर की गयी है. घटना के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क अवरोध किया.

गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क अवरोध कर किया हंगामा

बाद में सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और परिस्थिति नियंत्रित की. शव को कब्जे में लेकर ऑटोप्सी के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भेज दिया. हादसे में घायल शख्स का नाम खोकन मोल्ला बताया गया है. वह अस्पताल में उपचाराधीन है. दोनों का संबंध उक्त थाना क्षेत्र के बाबला गांव से है. घातक ट्रक को जब्त कर उसके चालक को पुलिस तलाश रही है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी के विरोध में 24 को पदयात्रा करेंगे बंगाल के साधु-संत

पानागढ़ स्टेशन के पास पटरी पर मिला वृद्ध का शव

पानागढ़ रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में अज्ञात शव मिलापानागढ़. गुरुवार को सुबह पानागढ़ रेलवे स्टेशन के दो व तीन नंबर प्लेटफार्म के बीच एक वृद्ध का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर पानागढ़ आरपीएफ व दुर्गापुर जीआरपी के जवान वहां पहुंचे. जीआरपी के जवानों ने शव के टुकड़ों को एकत्र कर पोस्टमॉर्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा. करीब 60 वर्षीय मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है. पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट से जुड़े सूत्रों की मानें, तो गुरुवार को सुबह 7:45 बजे, ऑन-ड्यूटी शंटमैन बिधान बाउड़ी व अवीक सेनगुप्ता और एलसी गेटमैन दिलीप मंडल ने सूचना दी कि पटरी पर क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है. इसके बाद ऑनड्यूटी एएसआइ कौशिक घोष वहां पहुंचे और जीआरपी को इत्तला दी. फिर रेल पुलिस के जवान वहां पहुंचे और शव को पंचनामा व मुआयना के बाद ऑटोप्सी के लिए भेज दिया.

चुनाव के बीच कांग्रेस में दरार! ममता बनर्जी को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर अधीर रंजन चौधरी ने कह दी बड़ी बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version