तृणमूल नेता की हुई मौत
गोली से जख्मी तृणमूल नेता अशोक साव को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल और फिर एक गैर सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह भाटपाड़ा नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड के पूर्व तृणमूल अध्यक्ष बताये जा रहे हैं. फिलहाल सक्रिय तृणमूल कर्मी थे. जानकारी के मुताबिक , घटना सुबह नौ बजे की है. अशोक साव समेत कई लोग उक्त इलाके में चाय की दुकान पर बैठे थे.
बदमाशों ने अचानक पहुंच कर किया हमला
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसी दौरान कुछ बदमाशों ने अचानक पहुंच कर हमला शुरु कर दिया. इसी दौरान हथियार लेकर पहुंचे कुछ बदमाशों ने चाय दुकान में घुसकर गोलियां चलायी, जिसमें अशोक साव नामक तृणमूल नेता को गोली लगी. इसके साथ ही कुछ बमबाजी भी की गयी, जिससे कुछ लोग चोटिल हुए हैं. चाय दुकान का सारा सामान इधर से उधर बिखरा था. साथ ही मौके पर एक बम भी गिरा पड़ा पाया गया. बम को निष्क्रिय करने के लिए ले जाया गया.
Also Read : WB BY-Elecion : नैहाटी विधानसभा उपचुनाव के दौरान ही जगदल में शूटआउट, तृणमूल नेता की हत्या
मौके पर पहुंची जगदल थाने की पुलिस
घटना की खबर पाकर मौके पर जगदल थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि हमलावरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है. मौके पर विशाल संख्या में पुलिस पिकेट तैनात किया गया है. घटना के बाद मौके पर बैरकपुर के सीपी अलोक राजोरिया पहुंचे है.