Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में बुधवार से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में लू चलेगी. अलीपुर मौसम विभाग ने दी चेतावनी. गंगीय पश्चिम बंगाल भी गर्म (Hot) होगा. मौसम असहज रहेगा. हालांकि अलीपुर मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल में बारिश की भविष्यवाणी की है. गौरतलब है कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में अप्रैल के शुरुआती दिन गर्म रहने की संभावना है. झारखंड के कुछ क्षेत्रों में चार अप्रैल से गर्मी के मौसम की पहली लू चलने की चेतावनी जारी की गयी है. इस दौरान कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होगा. वहीं, पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में पांच अप्रैल तक लू चलने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें