दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में तापमान बढ़ सकता है 2 से 3 डिग्री तक
मंगलवार को ही राज्य में अधिकतम तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंच गया. पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ में पारा 42.8 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि अगले रविवार तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ जाएगा. इसके अलावा शुक्रवार से पूरे दक्षिण बंगाल में लू चलने लगेगी.
कोलकाता समेत 15 जिलों में लू का प्रकोप
मौसम विभाग ने कोलकाता समेत 15 दक्षिणी जिलों में विशेष चेतावनी जारी की है. चेतावनी के मुताबिक बुधवार से राज्य के छह जिलों में लू चलेगी. इन छह जिलों में मेदिनीपुर, हुगली, बांकुड़ा और बर्दवान शामिल हैं. शुक्रवार से कोलकाता समेत पूरे दक्षिण बंगाल में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. इनमें आठ जिलों पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुड़ा और बीरभूम में भी आमतौर पर लू की स्थिति तब बनती है जब तापमान सामान्य से साढ़े चार डिग्री अधिक होता है. यदि यह सामान्य से साढ़े 6 डिग्री अधिक हो तो बहुत तीव्र लू की स्थिति निर्मित हो जाती है.
WB News : ओडिशा के जाजपुर में हुए बस हादसे में 32 लोग है बंगाल के, 5 की मौत, ममता बनर्जी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
19 अप्रैल को पारा पहुंचेगा 45.9 डिग्री तक
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार 19 अप्रैल को मतदान के दिन पांशकुड़ा का अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री तक पहुंच जायेगा. हालांकि, जहां दक्षिण बंगाल में लू की चेतावनी है, वहीं उत्तर में ऐसी किसी स्थिति की भविष्यवाणी नहीं की गई है. मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है.
Mamata Banerjee : जलपाईगुड़ी की सभा में ममता बनर्जी ने ‘चोर नारे’ की नारेबाजी लगाने के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दी चेतावनी