Bengal Weather Forecast : बंगाल में फिर 5 डिग्री बढ़ सकता है पारा, जिले में जारी रहेगी बारिश
Bengal Weather Forecast : अगले 24 घंटों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, उसके बाद तापमान धीरे-धीरे 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा. यानी राज्य के लोगों को कुछ दिनों के लिये गर्मी से राहत मिलेगी.
By Shinki Singh | April 9, 2024 4:35 PM
Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में बारिश (Rain) के कारण पिछले तीन दिनों में कोलकाता में एक झटके में तापमान 11 डिग्री तक गिर गया है. दक्षिण बंगाल के जिलों में भी पारा गिरता जा रहा है. मंगलवार को मौसम विभाग ने कहा कि भले ही अगले 24 घंटों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तापमान धीरे-धीरे 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा. यानि लोगों को एक बार फिर चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तर 24 परगना, मेदिनीपुर और झाड़ग्राम में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. कुछ स्थानों पर बारिश के साथ वज्रपात भी हो सकता है.
दक्षिण बंगाल व उत्तर बंगाल के लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश का अनुमान
गुरुवार से दक्षिण बंगाल व उत्तर बंगाल के लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा से लेकर तमिलनाडु तक एक निम्न दबाव बन रहा है, जो छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के विदर्भ के ऊपर से गुजर रही है. असम और राजस्थान पर भी चक्रवात बना हुआ है. ये बारिश चक्रवात की वजह से ही हाे रही है. हालांकि, छिटपुट बारिश के बावजूद दक्षिण बंगाल में मौसम कुल मिलाकर शुष्क रहेगा.
कोलकाता और दक्षिण बंगाल में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कोलकाता में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बारिश से पहले शहरवासी गर्मी से बेहाल थे अब लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. ऐसे में रविवार को आए तूफानी मौसम ने तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.