Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

Bengal Weather Forecast : राज्य में 15 जगहों पर लू का प्रकोप है. वहीं 20 जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है. कोलकाता भी उस सूची में है. बताया गया है कि गुरुवार को भी कोलकाता में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा. गर्मी का कहर भी जारी रहेगा.

By Shinki Singh | April 25, 2024 5:10 PM
an image

Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में गर्मी (Summer) का कहर जारी है. अलीपुर मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है. इस बीच 5 जिलों में लू को लेकर रेड वॉर्निंग जारी की गई है. कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरी जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. उत्तर के कुछ जिलों को छोड़कर कुल मिलाकर राज्य के लोग धूप व गर्मी से परेशान रहेंगे.

दक्षिण बंगाल में अप्रैल के पूरे महीने लू का दौर जारी रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक पूरे दक्षिण बंगाल में अप्रैल के पूरे महीने लू का दौर जारी रहेगा. सप्ताहांत में गर्मी प्रचंड रूप धारण करेगी. तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. गुरुवार और शुक्रवार को मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पश्चिम बर्दवान और बांकुड़ा में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. रेड अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है. मौसम कार्यालय की ओर से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसमें बीरभूम, पूर्वी बर्दवान, दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ हिस्से शामिल हैं.

गर्मी का असर उत्तरी जिलों पर भी पड़ेगा

गर्मी का असर उत्तरी जिलों पर भी पड़ेगा. मालदह, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में लू जारी रहेगी. मालदह और उत्तरी दिनाजपुर ऑरेंज अलर्ट के तहत हैं. उत्तरी दिनाजपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि उत्तर के ऊपरी 5 जिलों में बारिश बढ़ेगी. मौसम कार्यालय के अनुसार, अगले तीन दिनों में गंगीय पश्चिम बंगाल में पारा 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.

WB News : अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल पर कसा तंज, ममता बनर्जी को अपनी तुलना केजरीवाल व सोरेन से नहीं करनी चाहिए

राज्य में 15 जगहों पर लू का प्रकोप

राज्य में 15 जगहों पर लू का प्रकोप है. वहीं 20 जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है. कोलकाता भी उस सूची में है. बुधवार को कोलकाता का तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस था. महानगर में लू भी चल रही है.बताया गया है कि गुरुवार को भी कोलकाता में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा. गर्मी का कहर भी जारी रहेगा.

Mamata Banerjee : शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर किया कटाक्ष कहा, ममता बनर्जी की तस्वीर लगे नोटबुक का हो रहा वितरण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version