कोलकाता का तापमान पहुंचेगा 43 के पार
दार्जिलिंग और कलिम्पोंग को छोड़कर उत्तर बंगाल के बाकी जिलों में लू चलने का अनुमान है. कब मिलेगी राहत यह अब प्रदेश की जनता का सवाल है. हालांकि, मौसम विभाग कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि अभी गर्मी पड़ेगी. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को भी कोलकाता में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. मौसम कार्यालय ने कहा कि रविवार से अगले गुरुवार तक दिन के दौरान कोलकाता में तापमान लगातार 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, किसी की गलती सुधारी जा सकती है, लेकिन 25 हजार नौकरियां छीनना घोर अन्याय
पांशकुड़ा में 48 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान
पूर्वी मेदिनीपुर के पांशकुड़ा में भी शुक्रवार से अगले गुरुवार तक भीषण गर्मी पड़ेगी. शुक्रवार से तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. अगामी मंगलवार को वहां तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में पांशकुड़ा पश्चिम बर्दवान के पानगढ़ को पीछे छोड़ सकता है.
West Bengal Breaking News live : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, तृणमूल ने बंगाल के सम्मान को कर दिया चूर-चूर
दक्षिण बंगाल में लू को लेकर अलर्ट जारी
दक्षिण बंगाल का कोई भी जिला लू से नहीं बचेगा. पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम में भीषण गर्मी का अनुमान है. इन सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. शनिवार से अगले मंगलवार तक दक्षिणी जिलों मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, बर्दवान और बीरभूम में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. वहां रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में लू चलने का अनुमान है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, स्कूलों में हुई नौकरियों पर उच्च न्यायालय का आदेश अवैध