देशव्यापी बंद के दौरान पुलिस ने महिला को रोका तो उसने दांत से काटने की कोशिश की

विधाननगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला बीस वर्ष से कुछ अधिक है और उसे बंद का उल्लंघन करने और एक सरकारी कर्माचरी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

By PankajKumar Pathak | March 25, 2020 10:23 PM
an image

कोलकाता : कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में एक महिला ने पहले तो देशव्यापी बंद का उल्लंघन किया और जब उसकी कार को पुलिस ने रोका तो उसने कथित तौर पर दांत काटने की कोशिश की . विधाननगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला बीस वर्ष से कुछ अधिक है और उसे बंद का उल्लंघन करने और एक सरकारी कर्माचरी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि महिला के साथ वाहन में सवार एक व्यक्ति और चालक को भी सुरक्षा प्रतिबंध का उल्लंघन करने के लिए मामले में गिरफ्तार किया गया. यह घटना एक एप आधारित कार सेवा में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के करीब हुई. अधिकारी ने बताया कि महिला और उसके दोस्त का दावा था कि वह दवाई लेने आए हैं लेकिन वह इस संबंध में कोई पर्ची पेश करने में नाकाम रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version