ममता बनर्जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का आग्रह
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी दुर्घटना की शिकार हो गयी हैं. तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर के सामने हिस्से पर चोट लगी है और उनके सिर से खून भी निकल रहा था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. तृणमूल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर पर गंभीर चोट आयी है और राज्य के लोगों से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का निवेदन किया गया है. अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें बाहर लाया गया.
विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हुई थीं चोटिल
गौरतलब है कि इससे पहले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में चोट आयी थी. उस समय मुख्यमंत्री के पैर में चोट लगी थी और उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान पूरा चुनाव प्रचार व्हील चेयर पर बैठ कर किया था.
Nandigram Dibas : नंदीग्राम दिवस पर तृणमूल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, क्या है नंदीग्राम का इतिहास
अपने ही आवास में गिरकर घायल हुईं ममता, एसएसकेएम में भर्ती
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार की शाम कालीघाट स्थित अपने आवास में टहलते समय अचानक गिर गयीं, जिससे उनके सिर के सामने हिस्से में गंभीर चोट लगी है. तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को चोट लगने के बाद तुरंत उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. उनके सिर से खून भी निकल रहा था. खबर मिलते ही तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी उन्हें देखने एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे. ममता बनर्जी कैसे गिरीं, खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. तृणमूल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर में गंभीर चोट आयी है और राज्य के लोगों से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, सीएए लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की राजनीतिक चाल है