West Bengal News: बाथरूम में झूलता मिला वृद्ध दंपत्ति का शव, स्थानीय लोगों ने लगाया बेटे और बहू पर हत्या का आरोप
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक वृद्ध दंपत्ति का शव उनके आवास के बाथरूम में झूलता मिला है. पुलिस ने पूछताछ के लिए बेटे और बहू को हिरासत में ले लिया है.
By Sameer Oraon | October 13, 2024 1:52 PM
West Bengal News, दुर्गापुर, अविनाश यादव : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में वृद्ध दंपति का शव अपने आवास के बाथरूम में झूलता मिला है. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना विजयादशमी की रात कोकओवन थाना अंतर्गत सागर भांगा गांव की है. मृत वृद्ध दंपत्ति की पहचान निर्मलेंदु बनर्जी (82 साल) और इला बनर्जी (74 साल) के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस बेटे एवं बहू को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है.
स्थानीय लोगों ने लगाया बेटा और बहू पर हत्या का आरोप
शव मिलने के बाद ही स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर विधाननगर महकमा अस्पताल भेजा. दूसरी तरफ लोग बेटे और बहू पर संपति के खातिर अपने वृद्ध माता-पिता की हत्या आरोप लगाया है. लोगों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर पुलिस स्टेशन का घेराव किया.
लोगों के बढ़ते दबाव को देखकर पुलिस ने मृतक के बेटा व बहू को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर वृद्ध दंपत्ति के बेटे और बहू से पूछताछ की जा रही है. इस बाबत मृत दंपती की बेटी चैताली बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भैया और भाभी संपत्ति के कारण अक्सर मां एवं पिताजी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से अत्याचार करते थे. उनके अत्याचार से तंग आकर मम्मी-पापा ने सारी जायदाद उनके नाम कर दी थी. इसके बाद भी भैया और भाभी का अत्याचार कम नही हो रहा था. चैताली बनर्जी का आरोप है कि भैया एवं भाभी ने ही उनके माता-पिता की हत्या की है.