कौन है तापस राॅय
तापस रॉय पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल हैं. वह साल 2001, 2011, 2016 और 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. तापस रॉय ने विधायकी पद से इस्तीफा देने के साथ ही पार्टी भी छाेड़ दिया हैं. उनके भाजपा नेता सुकांत मजूमदार और शुभेंदु अधिकारी से भी मुलाकात होने की खबर है और ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं.
लगभग 24 साल से तृणमूल के साथ जुड़े हुए है
तृणमूव विधायक तापस राॅय लगभग 23 से 24 साल से तृणमूल से जुड़े हुए है. तापस राॅय का कहना है कि मुझे जो करने को कहा गया, मैंने वही किया. मैं इस पहले बजट सत्र को ठीक से नहीं कर सका. 12 जनवरी को ईडी ने मेरे घर पर छापा मारा लेकिन पार्टी उस मुद्दे पर मेरे साथ नहीं खड़ी हुई. ऐसे में पार्टी के साथ जुड़े रहने का कोई मतलब नहीं है.
ममता बनर्जी से खफा है तापस राॅय
तापस राॅय ने कहा, राजनीति में मेरी ईमानदारी किसी के लिए अज्ञात नहीं है. अगर मेरी अपनी पार्टी मेरे खिलाफ जाती है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरे घर पर ईडी का छापा पहले से ही तय था. 52 दिन बीत गए अभी तक ममता बनर्जी का फोन नहीं आया है. इससे मुझे काफी दु:ख हुआ है.