Nimisha Priya Execution: 11 करोड़ में निमिषा प्रिया को मौत से माफी? लेकिन कहां से आएगा इतना पैसा…

Nimisha Priya Execution: यमन में मौत की सजा का सामना कर रहीं केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टाल दी गई है. भारत की कूटनीतिक कोशिशें और धार्मिक नेताओं की मध्यस्थता से उम्मीद जगी है कि ब्लड मनी के जरिए पीड़ित परिवार माफी दे सकता है.

By Aman Kumar Pandey | July 15, 2025 5:35 PM
an image

Nimisha Priya Execution: 2017 में यमन में अपने बिजनेस पार्टनर की हत्या के मामले में मौत की सज़ा पा चुकीं केरल की नर्स निमिषा प्रिया को बचाने के लिए यमन में तेजी से कूटनीतिक प्रयास जारी हैं. 16 जुलाई को तय की गई फांसी की तारीख को टाल दिया गया है, जिससे बातचीत और समझौते की उम्मीदें बनी हुई हैं. सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल के वकील सुभाष चंद्रन के मुताबिक, फिलहाल सबसे जरूरी है फांसी को टालना ताकि आगे बातचीत के जरिए समाधान निकाला जा सके. उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित के परिवार की सहमति मिलती है, तो ‘ब्लड मनी’ यानी आर्थिक मुआवजे के बदले माफी मिलने की संभावना है.

कौन कर रहा प्रयास? Nimisha Priya Execution

इस प्रयास में भारत के ग्रैंड मुफ्ती कंथापुरम ए. पी. अबूबक्कर मुसलियार भी मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं. उनके प्रतिनिधि पीड़ित तालाल अब्दो महदी के परिवार से संपर्क में हैं. खास बात यह है कि पहली बार मृतक के किसी करीबी रिश्तेदार ने भी बातचीत में भाग लिया है. शरिया कानून के तहत पीड़ित परिवार चाहे तो दोषी को माफ कर सकता है बिना शर्त या ब्लड मनी के बदले.

शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से क्या लेकर आए? NASA ने किया बड़ा खुलासा

इन 10 देशों की सेनाएं सबसे कमजोर, एक के पास तो सेना ही नहीं!

माना जा रहा है कि अगर परिवार मुआवजा स्वीकार करता है, तो फंड जुटाना मुश्किल नहीं होगा. अब्दुल रहीम को सऊदी अरब से छुड़वाने में अहम भूमिका निभाने वाले ट्रस्ट ने इस बार भी ₹11 करोड़ देने की पेशकश की है. कारोबारी एम. ए. यूसुफ अली और बॉबी केमेनूर ने भी ₹1-1 करोड़ का सहयोग देने का वादा किया है.

भारत सरकार ने क्या कहा? Nimisha Priya Execution

सरकार की ओर से भारत के अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटारमणि ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि भारत ने अपनी पूरी कूटनीतिक कोशिशें कर ली हैं. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को 18 जुलाई तक का समय दिया है ताकि वे यमन में पीड़ित के परिवार से बातचीत कर सकें. इस बीच निमिषा की मां और एक सामाजिक कार्यकर्ता यमन में मौजूद हैं.

इन 10 देशों की सेनाएं सबसे कमजोर, एक के पास तो सेना ही नहीं!

राफेल की तारीफ क्यों कर रहा पाकिस्तान? सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश!

निमिषा प्रिया को 2020 में यमनी अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. उस पर आरोप है कि उसने अपने बिजनेस पार्टनर महदी को केटामीन का इंजेक्शन दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. परिवार का कहना है कि महदी ने धोखाधड़ी कर उसे अपनी पत्नी घोषित कर दिया था, पासपोर्ट जब्त कर लिया था और लंबे समय तक प्रताड़ित किया. दस्तावेज वापस लेने की कोशिश में यह हादसा हुआ. भारत की यमन में कूटनीतिक मौजूदगी नहीं होने से मामला बेहद जटिल हो गया है, लेकिन अंतिम वक्त में हो रही बातचीतों से एक उम्मीद जरूर बनी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version