Coronavirus : इटली में एक दिन में रिकॉर्ड 627 मौतें, लॉकडाउन के लिए बुलायी गयी सेना

इटली और स्पेन ने कोरोना वायरस से एक दिन में होने वाली मौतों का आंंकड़ा जारी किया है. आकड़ोंं में पाया गया है कि दोनों देशों ने एक दिन में होने वाली मौतों में चायना को भी मात दे दी है और एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस बीच जर्मनी के 83 लाख लोगों को चेतावनी दी गयी थी यदि वे इस सप्ताह के अंत में जिम्मेदारी से व्यवहार करने में विफल रहते है तो सोमवार को उनको उनके घर तक सीमित कर दिया जाएगा.

By Mohan Singh | March 21, 2020 6:02 PM
an image

इटली और स्पेन ने कोरोना वायरस से एक दिन में होने वाली मौतों का आंकड़ा जारी किया है. आंंकड़ोंं में पाया गया है कि दोनों देशों ने एक दिन में होने वाली मौतों में चीन को भी मात दे दी है और एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस बीच जर्मनी के 83 लाख लोगों को चेतावनी दी गयी थी यदि वे इस सप्ताह के अंत में जिम्मेदारी से व्यवहार करने में विफल रहते है तो सोमवार को उनको उनके घर तक सीमित कर दिया जाएगा.

बता दें, यूरोप की सरकारों ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पहले से ही कठोर प्रतिबंध लगाए हैं. रोम में अधिकारियों ने शुक्रवार को 5,986 नये मामलों की घोषणा की और 627 नयी मौतें दर्ज की जिसमें 47,021 लोग संक्रमित हैंं. इसको देखते हुए इटली में लॉकडाउन के लिए सेना बुलायी गयी है.

स्पेन में मरने वालों की बात करें तो संख्या 1002 हो गयी हैं. जहां एक दिन में 235 सबसे ज्यादा मौत दर्ज की गयी हैं. वहीं ताजा आंकड़ों की बात करें तो देश भर में 19,980 मामलों की पुष्टी हुई है. मैड्रिड में एक तिहाई से अधिक.

उत्तरी इटली की बात करें तो सेना को पहले से ही शवों के अंतिम संस्कार सेवा में लगाया गया है. क्षेत्रीय अध्यक्ष एटिलियों फोंटाना ने कहा ‘ सेना की मदद लेने का अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है.

व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क रिस्पांस कोऑर्डिनेटर डेबोरा बीरक्स ने कहा कि यह वायरस कम उम्र के लोगों के लिए कम घातक है, लेकिन आगाह किया कि इटली के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि सभी आयु वर्ग के पुरुषों में मृत्यु दर दोगुनी है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ट्रैकर के अनुसार इस महामारी ने दुनिया भर में 255,000 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और 10,400 से ज्यादा मौतें हुयी हैं. इसके साथ ही इटली ने गुरुवार को इस महामारी के सबसे बड़े प्रकोप के केंद्र में चीन को पछाड़ दिया , बीजिंग में शुक्रवार को दूसरे दिन कोई नया मामला सामने नहीं आया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version