अफगानिस्तान इस समय भीषण ठंड की चपेट में है. स्थिति ये है कि पारा माइनस में पहुंच चुका है. ठंड के कारण देशभर में अबतक 8 दिनों के अंदर 70 लोगों की मौत हो गयी है. रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में ऐसी ठंड पिछले कई वर्षों में नहीं पड़ी थी.
काबुल और कई प्रांतों में पारा माइनस 33 डिग्री तक पहुंचा
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अफगानिस्तान के काबुल और कई प्रांतों में भीषण ठंड पड़ रही है. वहां पारा माइनस 33 डिग्री तक पहुंच चुका है. यहां अबतक सबसे अधिक ठंड महसूस किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन इलाकों में इससे पहले कभी भी इतनी ठंड नहीं पड़ी थी.
8 दिनों में अफगानिस्तान में ठंड से 70 की मौत, 70 हजार मवेशियों की भी गयी जान
अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन विभाग ने जो रिपोर्ट दी है, उसके अनुसार देश में पिछले 8 दिनों में 70 लोगों की ठंड से मौत हो चुकी है. जबकि अबतक 70 हजार से अधिक मवेशी ठंड की चपेट में आ चुके हैं.
Also Read: अफगानिस्तान में महिलाओं के पढ़ने पर लगी पाबंदी के खिलाफ UNSC, कहा- इससे देश को होगा बड़ा नुकसान
अफगानिस्तान के 15 प्रांत भीषण ठंड की चपेट में
बताया जा रहा है अफगानिस्तान के प्रांत भीषण ठंड की चपेट में हैं. इन्हीं प्रांतों से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 15 प्रांतों में जाबुल, गजनी, हेरात, पंजशेर, लघमन, कुनार, नूरिस्तान, पक्तिया, घोर, कंधार, बागलान, नंगरहार, कपिसा, परवान और बामियान शामिल हैं.
Also Read: अफगानिस्तान में महिलाओं पर एक और पाबंदी, पार्क और जिम जाने पर तालिबानी शासन ने लगाया प्रतिबंध
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब