Afghanistan: पूर्वी अफगानिस्तान में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण भयंकर लैंडस्लाइड की खबर है. नूरिस्तान प्रांत में हुए हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
भूस्खलन के कारण नूरग्राम जिले में दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त
नूरिस्तान प्रांत में तालिबान द्वारा नियुक्त सूचना एवं संस्कृति निदेशक समीउलहक हकबयान के अनुसार, रविवार रात हुए भूस्खलन के कारण नूरग्राम जिले में दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए. मृतकों और घायलों में महिलाओं और बच्चे भी शामिल हैं.
Afghanistan: 25 killed, 10 injured in landslide in Nuristan province
— ANI Digital (@ani_digital) February 19, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/jbJ6r7me2w#Afghanistan #landslide #Nuristan pic.twitter.com/FY2BRp8MHz
मलबे में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका
बताया जा रहा है कि भूस्खलन के कारण मलबे में अब भी कई लोग दबे हुए हैं. जिन्हें बाहर निकालने के लिए लगातार राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं.
बारिश और बर्फबारी से तबाह अफगानिस्तान
अफगानिस्तान हाल के दिनों में भारी बारिश और बर्फबारी की चपेट में रहा है. जिससे जान-माल की भारी क्षति हो चुकी है. यही नहीं अफगानिस्तान इस समय लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था की भी मार झेल रहा है. 2021 में तालिबान के अधिग्रहण के बाद वहां की स्थिति और भी खराब हो गई है. लोग गरीबी से जूझ रहे हैं.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब