Viral Video: बेमिसाल है चीते की फुर्ती, झुंड के बीच से उठा लिया बच्चा, वीडियो देखकर भी नहीं होगा यकीन

Viral Video: जंगली सूअरों से घिरा एक तेंदुआ नीचे कूदता है, उनमें से एक को पकड़ता है और वापस ऊपर चढ़ जाता है. पूरे वीडियो में तेंदुए की फुर्ती देखकर आंखों पर यकीन नहीं होगा.

By Pritish Sahay | May 26, 2025 3:30 PM
an image

Viral Video: जंगल का राजा भले ही शेर हो लेकिन फुर्ती और स्पीड की बात होती है तो चीते का नाम सबसे आगे आता है. जंगल का यह बेहद तराशा हुआ शिकारी न सिर्फ स्पीड और फुर्ती में सबसे आगे है, पेड़ चढ़ने में यह बंदरों से भी दो हाथ आगे है. चीता ऐसा जानवर है जो बंदरों को पेड़ पर ही दबोच लेता है. इसकी फुर्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह पेड़ से उतरकर जंगली सूअरों के बीच से उनके बच्चे को उठा लेता है और सुअर को कुछ करने का मौका भी नहीं मिलता.

गजब का फुर्तीला है तेंदुआ

वीडियो में दिख रहा है कि पेड़ पर एक तेंदुआ है, उसे चारों ओर से जंगली सुअरों ने घेर लिया है. जंगली सुअर चीते पर हमला करने को तैयार खड़े हैं. वे दोनों पैर उठाकर उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच पेड़ पर खड़ा चीता सुअरों के झुंड के बीच में कूद जाता है, और एक बच्चा सुअर को उठाकर पेड़ पर वापस चढ़ गया. तेंदुए ने इस काम में इतनी फुर्ती दिखाई की आंखों से देखकर भी यकीन नहीं हो रहा है कब वो पेड़ से उतरा और बच्चे को उठाकर पेड़ पर वापस चढ़ गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर चीता का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लाखों व्यूज और कमेंट मिल चुके हैं. इस सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNAT के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 12.8 मिलियन लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इसपर अपना रिएक्शन भी जताया है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

इस वीडियो पर अबतक हजारों यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘यह एक अत्यंत सक्षम और कुशल शिकारी है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘तेंदुआ पेड़ों पर लगभग उतने ही सहज रहते हैं, जितने हम जमीन पर.’एक और यूजर ने लिखा ‘कमाल का शिकार.’ कई यूजर ने कुछ अन्य वीडियो और इमोजी डालकर भी अपना रिएक्शन जाहिर किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version