Dhaka Plane Crash: स्कूल बिल्डिंग में गिरा एयरफोर्स का F-7 विमान, 19 लोगों की मौत
Plane Crash: बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर ढाका के उत्तरा इलाके में एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में स्कूल परिसर में बच्चे मौजूद थे. हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बांग्लादेश सेना के अधिकारियों ने कहा है कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
By Pritish Sahay | July 21, 2025 6:00 PM
Bangladesh Air Force training aircraft crashes in Dhaka: बांग्लादेश में सोमवार को वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान दियाबारी इलाके में स्थित एक स्कूल की बिल्डिंग में गिर गया. हादसे के बाद स्कूल समेत आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सेना और अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि विमान दोपहर करीब 1 बजे ढाका के उत्तरा क्षेत्र में माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय ने पुष्टि करते हुए बताया कि विमान एफ-7 वायु सेना का था.
हादसे में 19 लोगों की मौत, कई घायल
हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं. बांग्लादेशी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रशिक्षण विमान F-7 करीब आधे घंटे हवा में बिताने के बाद क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि यह एक चाइनिज विमान था. दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#UPDATE | At least 19 people were killed as a Bangladesh air force training aircraft crashed into a college and school campus in the capital city of Dhaka on Monday, a fire services official said: Reuters
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के प्रवक्ता ने विमान हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना के समय स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं. बीडीन्यूज24 के मुताबिक स्कूल अधिकारी ने बताया कि ‘विमान गेट पर गिरा और पास ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’ हादसे के बाद तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
#WATCH | Dhaka: Rescue operation underway after a Bangladesh Air Force training aircraft crashed in a college campus in the capital city of Dhaka.
बांग्लादेश के वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं इसकी भी अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेना हादसे की जांच करा सकती है.