बताया जाता है कि यह विमान इंडोनेशिया के जकार्ता से पश्चिम कालीमंतन प्रांत के पोंटियानक के लिए उड़ान भरा था. उड़ान भरने के बाद श्रीविजय एयर विमान का संपर्क टूट गया. वहीं, विमानन कंपनी ने कहा है कि विस्तृत जानकारी जुटायी जा रही है.
श्रीविजय एयर कंपनी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि जकार्ता से पोंटियानक के लिए नौ जनवरी, 2021 को एसजे-182 उड़ान का संपर्क वेस्टर्न इंडोनेशियन टाइम 14:40 पर संपर्क टूट गया है.
साथ ही कहा कि हमारे विमान में छह सक्रिय चालक दल हैं. उड़ान एसजे-182 के यात्रियों का विवरण बताते हुए कंपनी ने कहा है कि यात्रियों में 40 वयस्क, सात बच्चे, तीन बच्चियां और छह चालक दल के सदस्य हैं.
श्रीविजय एयर ने विमान में सफर करनेवाले यात्रियों के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के लिए हॉटलाइन नंबर जारी किया है. ये नंबर 021-80637816 और 021-80637817 हैं.
इधर, कजाकिस्तान में रहनेवाले वेनेजुएला के पायलट ने ट्वीट कर दुर्भाग्य से श्रीविजय एयर विमान जकार्ता इंडोनेशिया की उड़ान संख्या sjy-182 के पहले हिस्से मिले. विमान में मारे गये यात्रियों के लिए प्रार्थना करें.